Quantcast
Channel: Tech News in Hindi: Latest Gadgets News, Technology News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ | Navbharat Times
Viewing all 8179 articles
Browse latest View live

लीजिए, यहां 24 घंटे में बन गया 3D प्रिंटेड होम

$
0
0

घर बनाने में यूं तो महीनों लग जाते हैं, ऐसे में अगर कोई घर सिर्फ 24 घंटे के भीतर बनकर तैयार हो जाए तो यह बेहद चौंकाने वाली बात है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रूस की जहां ऐसा ही एक कारनामा देखने को मिला है। अब आप सोच रहे होंगे कि महज एक दिन में घर कैसे बनाया गया, तो बता दें यह घर बनाया नहीं गया है बल्कि 3D प्रिंटर से प्रिंट किया गया है।

करीब 7 लाख 35 हजार रुपये की कीमत में बनने वाला यह घर इतना मजबूत है कि 175 सालों तक चलेगा। सैन फ्रांसिस्को की एक कंपनी Apis Cor. ने इसका निर्माण किया है। कंपनी ने बताया कि इसकी खिड़की और दरवाजे की लागत सबसे ज्यादा है। इसे बनाने के लिए सीमेंट और कंक्रीट के मिक्स्चर को इंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए मोबाइल 3D कंस्ट्रक्शन प्रिंटर का इस्तेमाल किया गया।

इसके बाद इस पॉर्टेबल मशीन को बिल्डिंग से निकाल कर इसमें खिड़की और दरवाजे लगाकर इसकी फिनिशिंग की गई। 37 वर्ग मीटर का यह घर कर्व्ड शेप में बना है और इसमें एक पारंपरिक घर के सारे फीचर्स मौजूद हैं। इस घर में हॉल, बाथरूम, लिविंग रूम और किचन को भी बेहतरीन डिजाइन में पेश किया गया है।

कंपनी ने बताया कि 3D प्रिंटिंग में अभी सुधार की कई संभावनाएं हैं। इस नई टेक्नॉलजी के जरिए रिफ्यूजी कैंप और प्राकृतिक आपदाओं में अपने घर खो बैठे लोगों के लिए कम समय में आसानी से घर तैयार किए जा सकेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Gionee A1 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी

$
0
0

नई दिल्ली
जियोनी ने अपनी वेबसाइट पर नए स्मार्टफोन Gionee A1 को भारत में लॉन्च करने को लेकर एक बैनर पोस्ट किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में संपन्न MWC 2017 में Gionee A1 Plus के साथ लॉन्च किया था। सूत्रों के मुताबिक A1 को कंपनी 22 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रही है।

ड्यूल-सिम जियोनी A1 ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच के फुल HD AMOLED डिस्प्ले लगा है। मीडियाटेक Helio P10 प्रोसेसर के साथ इसमें 4जीबी रैम लगाई गई है। इंटरनल मेमरी 64 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।

Gionee A1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें 5P लेंस लगा है। साथ में सेल्फी फ्लैश भी दी गई है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।


A1 में कंपनी ने Waves MaxxAudio टेक्नॉलजी इस्तेमाल की है। इसकी बैटरी 4010 mAh है। यह ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर वैरियंट्स में उपलब्ध होगा। भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है मगर यूरोप में इस स्मार्टफोन को कंपनी 349 यूरो यानी 24,600 रुपये में बेचेगी। भारत में भी कीमत इसी के आसपास रह सकती है।

कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि वह इस स्मार्टफोन के पावरफुल वर्जन Gionee A1 Plus को भारत में उतारेगी या नहीं। इसमें 6 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा है। मीडियाटेक हीलियो P25 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 64 जीबी है। 256 जीबी तक का कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।

Gionee A1 Plus का फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल है। बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल है और दूसरा 5 मेगापिक्सल। इसमें 4550 mAh बैटरी लगी है।

इंग्लिश में पढ़ें: Gionee A1's India launch date revealed

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ऐल्फाबेट ने ऊबर पर लगाया एक और पेटंट चुराने का आरोप

$
0
0

गूगल की पैरंट कंपनी ऐल्फाबेट की सेल्फ-ड्राइविंग कार यूनिट वेमो ने ऊबर टेक्नॉलजीज़ के खिलाफ इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी के मुकदमे में एक नया पेटंट क्लेम ऐड किया है। इसके साथ ही वेमो ने मांग की है कि ऊबर को इस इन्फर्मेशन को इस्तेमाल करने से रोका जाए।

सिलिकन वैली की दोनों कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग वीइकल्स से जुड़ी टेक्नॉलजी को लेकर विवाद में उलझी हुई हैं। वेमो ने पिछले महीने ऊबर पर आरोप लगाया था कि एक पूर्व कर्मचारी ने वेमो से 14 हजार से ज्यादा फाइल्स चुराकर ऊबर को दे दीं। आरोप है इन फाइल्स में लाइट डिटेक्शन ऐंड रेंजिंग टेक्नॉलजी (Lidar) भी शामिल है।

ऊबर ने इन आरोपों का खंडन किया है। Lidar सिस्टम बहुत हद तक रडार सिस्टम जैसे होते हैं और अपने आसपास की चीजों का पता लगाने के लिए लाइट बीम इस्तेमाल करते हैं। सेल्फ ड्राइविंग कार सिस्टम्स में यह सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं।

Waymo ने पहले कहा ता कि Lidar के दो पेटंट्स का उल्लंघन हुआ है। अब उसने एक और पेटंट क्लेम फाइल किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि ऊबर ने अनपेंटेंटेड ट्रेड सीक्रिट्स का भी उल्लंघन किया है, जिनमें Lidar में यूज होने वाले लाइट बीम के मेजरमेंट्स, पैरामीटर्स और लाइट बीम शामिल हैं।

दोनों कंपनियों के बीच विवाद किस बात को लेकर है, यह समझने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: ​ 4 साल में गूगल के लिए हीरो से दुश्मन नंबर 1 बन गया यह इंजिनियर

इंग्लिश में पढ़ें: Alphabet adds patent claim to Uber intellectual property theft lawsuit

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IBM के रिसर्चर्स ने खोजा सिंगल ऐटम पर डेटा स्टोर करने का तरीका

$
0
0

अमेरिकी मल्टीनैशनल टेक्नॉलजी कंपनी IBM का कहना है कि उसने एक सिंगल ऐटम पर डेटा स्टोर करने में कामयाबी हासिल कर ली है। सिलिकन वैली में IBM की लैब में यह सफलता प्राप्त की गई। इस खोज से भविष्य में डेटा स्टोर करने के तरीके में बदलाव आ सकता है।

गौरतलब है कि अभी हार्ड ड्राइव में डेटा का एक बिट स्टोर करने में 10 हजार ऐटम इस्तेमाल होते हैं। बिट 1 या 0 से बना होता है। IBM का दावा है कि एक बिट को स्टोर करने के लिए अब सिर्फ 1 ऐटम को इस्तेमाल किया जा सकता है। थिअरी के हिसाब से इसका मतलब हुआ कि आप आइट्यून्स के 3 करोड़ 50 लाख गानों को एक क्रेडिट कार्ड के कराबर स्टोरेज डिवाइस में स्टोर कर सकते हैं या फिर अपना पूरा डेटा एक स्मार्टवॉच में कैरी करके चल सकते हैं।

IBM के रिसर्च में ऐसा तरीका इस्तेमाल किया गया है जिससे कि होमियम ( Holmium) एलिमेंट के ऐटम्स को मैग्नेटाइज किया जा सके। क्वॉर्ट्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक मैग्नेटिज़म के दो पोल 1 और 0 के लिए इस्तेमाल होते हैं। होमियम के ऐटम्स को 5 केलविन पर मैगनीशियम ऑक्साइड के सरफेस पर अटैच किया जाता है। इसके बाद रिसर्चर्स होमियम ऐटम्स के जरिए करंट पास कर सकते हैं जिससे पोल फ्लिप हो जाते हैं। इसके बाद सिंगल आयरन ऐटम को इस्तेमाल करके रिसर्चर्स हर ऐटम को 1 या 0 के लिए माप सकते हैं। यह ठीक वैसी ही प्रक्रि्या है, जैसी मैग्नेटिक हार्ड ड्राइव में इन्फर्मेशन को राइट या रीड करने में इस्तेमाल होती है।



ऐटॉमिंग कंप्यूटर की संभावनाएं तलाशने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है मगर अभी यह देखना बाकी है कि बड़े पैमाने पर यह तरीका काम करेगा या नहीं। यह देखना भी अहम होगा कि कंप्यूटर चिप बनाने वाले इस टेक्नॉलजी को किस तरह से लेते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

OnePlus की वेबसाइट पर OnePlus 3T की बिक्री शुरू

$
0
0

नई दिल्ली

वनप्लस का मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T अब ऐमजॉन इंडिया एक्सक्लूसिव नहीं रहा। अब तक सिर्फ ऐमजॉन पर बिक रहे इस स्मार्टफोन को वनप्लस ने अपनी वेबसाइट के जरिए भी बेचना शुरू कर दिया है।

वनप्लस इंडिया अपने स्टोर ' oneplusstore.in' पर OnePlus 3T के 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले दोनों वैरियंट्स को बेच रहा है। पहले वाली की कीमत 29,999 रुपये है और दूसरे की 34,999 रुपये। दोनों की कीमत ऐमजॉन इंडिया के बराबर ही है। 64 जीबी मॉडल सॉफ्ट गोल्ड और गनमेटल कलर्स में है जबकि 128 जीबी वर्जन अभी आउट ऑफ स्टॉक है। यूजर्स वेबसाइट से डैमेज प्रॉटेक्शन प्लान और एक्सटेंडेड वॉरन्टी भी खरीद सकते हैं।

गौरतलब है कि OnePlus 3T कंपनी के पिछले स्मार्टफोन OnePlus 3 का इंप्रूव्ड वर्जन है। इसमें फास्ट चिपसेट, बेहतर फ्रंट कैमरा और बड़ी बैटरी दी गई है। डिजाइन के मामले में कोई बदलाव नहीं है।

भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए OnePlus 3T में 5.5 इंच का फुल HD ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। OnePlus 3T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 6जीबी रैम लगी है। फ्रंट और बैक दोनों साइड 16 मेगापिक्सल कैमरे लगे हैं। बैटरी 3400 mAh है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो का यह सस्ता स्मार्टफोन

$
0
0

खबर है कि लेनोवो ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Vibe B बताया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इस बारे में ऑफिशली अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है मगर मुंबई के एक रीटेलर ने दावा किया है कि स्मार्टफोन की कीमत 5,799 रुपये है और यह 10 मार्च से उपलब्ध है।

Lenovo Vibe B ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इसमें 4.5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 480 x 854 पिक्सल्स है। इसमें 1GHz के क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT6735M 64-बिट प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम लगाई गई है।

स्मार्टफोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल बताया जा रहा है और प्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल। इंटरनल मेमरी 8 जीबी है और 32 जीबी तक का कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। बैटरी 2000 mAh है,11.3 घंटों का टॉकटाइम और 7.3 दिनों का स्टैंडबाइ टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो लेनोवो वाइब बी 4G LTE, 3G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ औ माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है।

महेश टेलिकॉम नाम के रीटेलर का कहना है कि Lenovo Vibe B स्मार्टफोन मैट ब्लैक और मैट वाइट कलर्स में उपलब्ध होगा। गौरतलब है इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अपनी ग्लोबल साइट पर लिस्ट किया है मगर भारत की वेबसाइट पर इसका कोई जिक्र नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Paytm होली पर दे रहा है यह खास आॅफर

$
0
0

नई दिल्ली
पेटीएम ने होली पर एक स्पेशल आॅफर 'लेट्स प्ले होली' पेश किया है। कंपनी के साथ होली मनाएंगे तो आपको 5 हजार रुपये तक का कैश ​जीतने का मौका मिल सकता है। दरअसल, Paytm ने होली के अवसर पर अपनी वेबसाइट पर होली चैलेंज शुरू किया है। इसके तहत आपको एक गीत गाकर कंपनी को शुभकामना भेजनी है और इसके एवज में आपको 5 हजार रुपये तक का कैश मिल सकता है।

Paytm की वेबसाइट के मुताबिक, बॉलिवुड गीत गाकर विडियो साइट पर अपलोड करना है। इस लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करने पर बज पॉइंट्स मिलेंगे। इसमें सबसे ज्यादा बज पॉइंट जीतने वाले को 5 हजार रुपये पेटीएम की तरफ से कैश मिलेगा। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले को क्रमश: 2 हजार और 1 हजार रुपये कैश मिलेगा। यह आॅफर कंपनी 20 मार्च को खत्म कर देगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

iPhone 7s, 7s Plus के साथ लॉन्च हो सकता है iPhone Edition

$
0
0

नई दिल्ली

अब तक यह चर्चा थी कि इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन का नाम iPhone 8 या iPhone X हो सकता है। मगर जापान की वेबसाइट Macotakara का कहना है कि पहले आईफोन के लॉन्च होने के 10 साल पूरे होने के मौके पर लाए जाने वाले खास एडिशन का नाम 'iPhone Edition' रखा जा सकता है। रिपोर्ट में ऐपल में इस डिवेलपमेंट की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के हवाले से यह दावा किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी iPhone 8 और iPhone Edition के प्रोटोटाइप टेस्ट किए जा रहे हैं। कुछ प्रोटोटाइप्स में बिना होम बटन वाले बड़े डिस्प्ले भी इस्तेमाल किए गए हैं। इस डिवाइस को iPhone 7s और iPhone 7s Plus के साथ लॉन्च किया जाएगा।

iPhone Edition में 5 इंच का डिस्प्ले लगा हो सकता है। कंपनी इसके ग्लास, ऐल्यूमीनियम और सिरैमिक्स वाले मॉडल्स को टेस्ट कर रही है टेस्टिंग की वजह से ऐपल iPhone Edition को मार्केट में देर से उतार सकता है। यानी iPhone 7s और 7s Plus के बाद इसे उतारा जाएगा।

हो सकता है कि कंपनी ने iPhone Edition नाम इसलिए इस्तेमाल किया हो ताकि इसे ऐपल वॉच 'Edition' मॉडल्स से जोड़ा जाए। चर्चा है कि आईफोन एडिशन में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप, लाइटनिंग पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

इंग्लिश में पढ़ें: 10th-anniversary iPhone may be called 'iPhone Edition', launch after iPhone 7S, iPhone 7S Plus

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Google संग सस्ता ऐंड्रॉयड फोन बना रहा है Jio: रिपोर्ट

$
0
0

नई दिल्ली​
चर्चा है कि रिलायंस जियो सस्ता स्मार्टफोन तैयार करने के लिए गूगल के साथ मिलकर काम कर रहा है। 'बिजनस लाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन सिर्फ जियो के नेटवर्क पर काम करेगा। इस सस्ते स्मार्टफोन को साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

स्मार्टफोन के अलावा गूगल और रिलायंस जियो मिलकर स्मार्ट टीवी सर्विसेज के लिए सॉफ्टवेयर भी डिवेलप कर रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर को जियो की सर्विसेज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। जियो की स्मार्ट टीवी सर्विसेज इस साल के दूसरे हिस्से में लॉन्च हो सकती हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की ब्रैंडिंग से रिलायंस जियो को सस्ते 4G हैंडसेट बेचकर मार्केट के बड़े हिस्से तक पहुंचने में मदद मिलेगी। गूगल के साथ मिलकर काम करने का फायदा यह भी है कि जियो अपने ऐप्स को ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म्स के हिसाब से बेहतर बना सकता है।

फिलहाल रिलायंस रीटेल चीन की कुछ कंपनियों के साथ मिलकर 4G VoLTE स्मार्टफोन्स और पॉकिट राउटर्स बना रहा है। इन कंपनियों में फॉक्सकॉन, ZTE, CK टेलिकॉम, विंगटेक और टीनो मोबाइल शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में चीन और ताइवान की पार्टनर कंपनियों से Lyf ब्रैंड के स्मार्टफोन्स और स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्सिज़ वगैरह को भारत में बनाने के लिए कहा था।

ET ने पिछले दिनों बताया था कि लावा इंटनैशनल और चीन की कुछ कंपनियों के साथ मिलकर रिलायंस जियो 4G VoLTE वाले फीचर फोन्स भी तैयार कर रहा है, जिनकी कीमत करीब 1000 रुपये होगी।

इंग्लिश में पढ़ें- Reliance Jio working with Google to launch affordable 4G phone: Report

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Moto G5 Plus की लॉन्चिंग का विडियो देखें

$
0
0

नई दिल्ली
​मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto G5 Plus भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। कंपनी ने इसे 3 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 4GB रैम/32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट्स में लॉन्च किया है। फोन के फीचर्स और दाम जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

देखें, कैसा है नया Moto G5 Plus


स्मार्टफोन के लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई, जिसका विडियो नीचे दिए गया है। इसमें Moto G5 Plus के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया गया है:

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

साउंड से हैक किया जा सकता है आपका स्मार्टफोन

$
0
0

सैन फ्रैंसिस्को

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरलाइना के कंप्यूटर सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स के एक ग्रुप ने ऐसी खामी का पता लगाया है, जिससे डिवाइसेज को उनके ऐक्सेलरोमीटर की मदद से प्रभावित किया जा सकता है। ऐक्सेलरोमीटर्स स्मार्टफोन्स, फिटनस मॉनिटर्स और वाहनों में इस्तेमाल होते हैं। इनकी मदद से किसी मूविंग या वाइब्रेटिंग चीज का ऐक्सलरेशन मापा जाता है।

रिसर्चर्स ने अपने पेपर में बताया है कि कैसे उन्होंने फिटबिट फिटनस मॉनिटर में फर्जी स्टेप्स ऐड कर दिए। उन्होंने फोन के ऐक्सेलरोमीटर को कंट्रोल करने के लिए स्मार्टफोन के स्पीकर से 'संदिग्ध' म्यूजिक फाइल प्ले की। इससे उन्हें उस सॉफ्टवेयर के साथ गड़बड़ करने में कामयाबी मिल गई, जो स्मार्टफोन पर निर्भर करता है। रिसर्चर्स ने इस तरीके से रिमोट कंट्रोल्ड टॉय कार को कंट्रोल करने वाले ऐप के साथ छेड़छाड़ करने में कामयाबी हासिल कर ली।

रिसर्च पेपर के ऑथर केविन फ्यू ने कहा, 'जिस तरह से ऑपरा सिंगर हाई नोट से वाइन ग्लास को तोड़ सकते हैं, उसी तरह से हम कुछ शब्द स्पेल करके ऐसी कमांड्स एंटर कर सकते हैं कि फोन शट डाउन हो जाए। आप इसे म्यूजिकल वाइरस कह सकते हैं।' केविन यूनिवक्सिटी ऑफ मिशिगन में इलेक्ट्रिकल ऐंड कंप्यूटर सायेंस के असोसिएट प्रफेसर हैं। वह Virta Labs नाम की कंपनी के चीफ एक्गेक्यूटिव भी हैं, जो हेल्थ केयर में साइबर सिक्यॉरिटी पर फोकस करती है।


रिसर्चर्स ने 5 विभिन्न कंपनियों के चिप इस्तेमाल कर रहे 20 कमर्शल ब्रैंड्स में से आधे स्मार्टफोन्स में यह खामी पाई है। इन दिनों दर्जनों कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग कारें और ट्रैक वगैरह बनाने में जुटी हैं। ऐसे में अगर कोई खामी रह जाए तो उनका फायदा उठाकर कोई दूर से ही वाहनों को कंट्रोल कर सकता है। कंप्यूटर सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स का कहना है कि यह बग कोई बहुत खतरनाक बग नहीं है मगर इससे पता चलता है कि पेचीदा सिस्टम में कमी रह जाने से साइबर सिक्यॉरिटी में कितनी चूक हो सकती है।

क्रिप्टॉग्रफर और Rambus में काम कर चुके पॉल कोचर कहते हैं कि टॉय कार के मामले में रिसर्चर्स ने ऐक्सेलरोमीटर को फर्जी रीडिंग्स भेजकर कार को कंट्रोल कर लिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि स्मार्टफोन ऐप कार को कंट्रोल करने के लिए स्मार्टफोन के ऐक्सेलरोमीटर पर निर्भर कर रहा था।

टॉय कार के साथ ऐसा किए जाने पर तो कोई खतरा नहीं है मगर डॉक्टर केविन ने मेडिकल डिवाइसेज के साइबर सिक्यॉरिटी रिस्क्स पर रिसर्च किया है। वह यह दिखाने में कामयाब रहे थे कि कैसे पेसमेकर के छेड़छाड़ करके धड़कनें कम ज्यादा की जा सकती हैं। इस पेपर में यह भी बताया गया है कि कंपनियां क्या बदलाव लाकर इन खामियों को दूर कर सकती हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

भारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi 4A

$
0
0

नई दिल्ली

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने 20 मार्च को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट किया है। इनवाइट में लिखा है, 'टाइम इज स्मार्टर।'

चर्चा है कि इस इवेंट में कंपनी अपना स्मार्टफोन Redmi 4A लॉन्च कर सकती है। पिछले साल चीन में लॉन्च किए गए Redmi 4A में 5 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम लगाई गई है।

स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन बाकी रेग्युलर सेंसर्स तो हैं मगर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं हैं। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है।



इसमें ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी का अपना यूजर इंटरफेस MIUI डाला गया है। स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। बैक कैमरे के साथ LED फ्लैश भी है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है। इसमें 3120 mAh बैटरी लगी है।

इंग्लिश में पढ़ें: Xiaomi Redmi 4A smartphone likely to be launched in India on March 20

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

VoLTE फीचर फोन्स से माइक्रोमैक्स ने बनाया वापसी का प्लान

$
0
0

नई दिल्ली

देश की बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स 4G VoLTE कॉल्स को सपोर्ट करने वाले सस्ते फीचर फोन पर दांव लगा रही है। पिछले कुछ समय से माइक्रोमैक्स को चीन की हैंडसेट कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। 4G VoLTE फीचर्स अभी तक केवल स्मार्टफोन्स में ही अवेलेबल हैं और माइक्रोमैक्स को रिलायंस जियो इन्फोकॉम के फ्री वॉयस ऑफर से इन फोन की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है।

माइक्रोमैक्स हाल तक देश की दूसरी सबसे बड़ी हैंडसेट कंपनी थी, लेकिन अब यह कुल रैंकिंग में फिसलकर पांचवें स्थान पर आ गई है। स्मार्टफोन कैटेगरी में यह टॉप पांच कंपनियों से बाहर हो गई है। माइक्रोमैक्स फीचर फोन की कीमत 2,500 रुपये से कम रखने पर विचार कर रही है। यह 50 डॉलर (लगभग 3,300 रुपये) में एक 4G VoLTE स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी।

इस डिवेलपमेंट की जानकारी रखने वाले व्यक्तियों ने बताया कि कंपनी इन फोनों का नाम भारत 1 और भारत 2 रख सकती है। एक व्यक्ति ने कहा कि VoLTE फीचर फोन के लिए ऑपरेटर्स के साथ टाई-अप किया जा सकता है। डिजिटल पेमेंट्स को सक्षम बनाने के लिए इसका ट्रांससर्व और Mवीजा के साथ बैक-एंड टाई-अप भी हो सकता है।

एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि इसके लिए सभी बड़े ऑपरेटर्स के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक फुल VoLTE नेटवर्क चलाने वाली जियो अकेली ऑपरेटर है। अन्य टेलीकॉम कंपनियां अभी इसके लिए ट्रायल ही कर रही हैं। माइक्रोमैक्स ने पिछले वर्ष बहुत कम मॉडल लॉन्च किए थे और चाइनीज हैंडसेट कंपनियों से मिल रही कड़ी चुनौती को देखते हुए कंपनी ने ऑपरेशंस, सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग को बेहतर बनाने पर जोर दिया था। हालांकि, देश में अधिक संख्या में बिकने वाले सस्ते फोन के सेगमेंट में उतरने से इसे दोबारा से टॉप तीन हैंडसेट कंपनियों में शामिल होने में मदद मिल सकती है।

इस बारे में माइक्रोमैक्स ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि जियो ने ईमेल से भेजे गए प्रश्नों का कोई जवाब नहीं दिया। रिलायंस डिजिटल इसी तरह के डिवाइसेज 999-1,500 रुपये की रेंज में अगले महीने तक मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिलायंस डिजिटल की मालिक भी जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

देश में पिछले वर्ष स्मार्टफोन की सेल्स पांच पर्सेंट बढ़कर 10.9 लाख यूनिट्स की रही। सेल्स में यह बढ़ोतरी इससे पिछले वर्षों के मुकाबले कम है। 17 अरब डॉलर के कुल फोन मार्केट में फीचर फोन्स की हिस्सेदारी 2 अरब डॉलर और स्मार्टफोन्स की 15 अरब डॉलर की है। लो-कॉस्ट स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट और आइरिस-स्कैनिंग की क्षमताएं जोड़ने से सरकार के डिजिटल पेमेंट्स प्रोग्राम को लागू करने में आसानी होगी। हालांकि, इन फीचर्स को पेश करने से डिवाइस की कॉस्ट भी बढ़ सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया Canvas Mega 2 Plus Q426+ स्मार्टफोन

$
0
0

नई दिल्ली

माइक्रोमैक्स ने Canvas Mega 2 Plus Q426+ नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए कैनवस मेगा 2 का अगला वेरियंट है। जानें, क्या हैं इसके फीचर्स और किस दाम पर लॉन्च किया गया है इसे:

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Micromax Canvas Mega 2 Plus Q426+ में 6 इंच का qHD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 540 x 960 पिक्सल्स है। ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर लगा है।

स्मार्टफोन की रैम 2 जीबी है और इंटरनल मेमरी 16 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड भी इसमें लगाया जा सकता है। बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल है, जिसके साथ LED फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। स्मार्टफोन की बैटरी 3000 mAh है। यह 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है।

कंपनी ने Canvas Mega 2 Plus Q426+ को 7,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। यह सभी प्रमुख रीटेल स्टोर्स पर काले रंग के ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Vivo Y53

$
0
0

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो भारत में नया हैंडसेट Y53 लॉन्च करने की तैयारी में है। मुंबई बेस्ड रीटेलर महेश टेलिकॉम के मुताबिक इस स्मार्टफोन को कंपनी 9,990 रुपये में लॉन्च करेगी। यह क्राउन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशंस के मामले में Y53 में 5 इंच का qHD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 540x960 पिक्सल है। इसमें 1.4 GHz के क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम लगी है। इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।

ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा है, जिसके साथ LED फ्लैश लगी है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। 2500 mAh बैटरी वाला यह स्मार्टफोन 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS सपॉर्ट करता है।

इंग्लिश में पढ़ें: Vivo Y53 smartphone to launch in India soon at Rs 9,990

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


मिड-रेंज में आ सकते हैं नए स्मार्टफोन्स Nokia 7, Nokia 8

$
0
0

नई दिल्ली

चर्चा है कि HMD Global नोकिया ब्रैंड के दो नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इन स्मार्टफोन्स का नाम Nokia 7 और Nokia 8 बताया जा रहा है। इन दोनों हैंडसेट्स में Nokia 6 से पावरफुल स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं। NokiaPowerUser वेबसाइट के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 7 और Nokia 8 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा होगा। एक के डिस्प्ले का रेजलूशन फुल HD (1080 x 1920 pixel) होगा और दूसरे का क्वॉड HD (1440 x 2560 pixel) होगा। फुल HD वाले स्मार्टफोन का डिस्प्ले भी छोटा रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स की बॉडी मेटल की होगी। इनके बेजल्स पतले होंगे और यूनिबॉडी फ्रेम होगा। कैमरा डिजाइन भी अलग होगा। दोनों में फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी इस्तेमाल हो सकती है। दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर लगे होंगे।

चर्चा है कि दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरे भी बेहतर होंगे। नोकिया 8 में Carl-Zeiss कगे लेंस हो सकते हैं। यह बात कुछ दिन पहले किए गए नोकिया के ट्वीट से अलग है, जिसमें कहा गया था कि कंपनी Carl Zeiss के ऑप्टिक्स इस्तेमाल नहीं करेगी।

HMD ग्लोबल इस साल कुछ और स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। अभी तक कंपनी Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 को लॉन्च कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। ऐपल, गूगल और सैमसंग के ट्रेंड को फॉलो करते हुए फ्लैगशिप को 2 वेरियंट्स में उतारा जाएगा। फ्लैगशिप डिवाइसेज में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा होगा मगर एक में 4 जीबी रैम होगी और दूसरे में 6 जीबी।

इन स्मार्टफोन्स की बॉडी मेटल की होगी और बड़े वेरियंट में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप लगा होगा। इनमें से एक सेंसर 23 मेगापिक्सल होगा। बड़े वेरियंट की कीमत 4500 युआन (करीब 43000 रुपये) और छोटे की 4000 युआन (करीब 38000 रुपये) हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

WhatsApp पर लौट रहा है टेक्स्ट स्टेटस वाला पुराना फीचर

$
0
0

यूजर्स से नेगेटिव फीडबैक मिलने के बाद वॉट्सऐप अब फिर से पुराना वाला स्टेटस फीचर लाने जा रहा है। पुराना वाला फीचर हाल ही में बीटा वर्जन में नजर आया था मगर अब वॉट्सऐप ने भी पुराने फीचर को लाने की पुष्टि कर दी है।

फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टंट मेसेंजर ऐप ने TechCrunch को बताया कि पुराने वाले स्टेटस फीचर को वापस लाया जाएगा। अगले हफ्ते तक सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे और उसके बाद आईफोन के लिए भी इसे जारी कर दिया जाएगा।

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हमने यूजर्स की बात सुनी है। लोग पुराने वाले फीचर को मिस कर रहे हैं। इसलिए हमने प्रोफाइल सेटिंग्स में About सेक्शन में इसे ऐड किया है। अब आपके अपडेट आपके नाम के आगे लोगों को दिखेंगे। साथ ही हम एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहे हैं जिससे यूजर्स अपने फ्रेंड्स और फैमिलीज़ के साथ फोटो, विडियो और GIF शेयर कर सकेंगे।'

देखें: लॉन्च हुआ Moto G5 Plus, फीचर्स और दाम जानें

टेक्स्ट स्टेटस वाले फीचर को यूजर्स ठीक उसी तरह से यूज कर पाएंगे, जैसे पहले इस्तेमाल करते थे। About में जाकर आपको टेक्स्ट स्टेटस डालना होगा। आपके कॉन्टैक्ट्स को यह स्टेटस तब नजर आएगा, जब वे कोई चीज शेयर करने के लिए आपका कॉन्टैक्ट खोलेंगे।

खास बात यह है कि वॉट्सऐप का 'स्टेटस स्टोरीज' फीचर हटाया नहीं जा रहा है। यह भी मौजूद रहेगा मगर अलग टैब में। आप इसमें फोटो और विडियोज़ डाल सकते हैं और स्नैपचैट की तरह ये 24 घंटों में अपने आप हट जाएंगे। इस फीचर को पूरी तरह से डिसेबल नहीं किया जा सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Coolpad Note 5 Lite स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

$
0
0

कूलपैड ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Coolpad Note 5 Lite है। नाम से ही साफ है कि यह Coolpad Note 5 का बेसिक वर्जन है, जिसे भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।

Coolpad Note 5 Lite ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित Cool Ui 8.0 पर रन करता है। इसमें 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास भी लगा है।

1GHz के क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT6735CP प्रोसेसर के साथ इसमें 3 जीबी रैम लगी है। साथ में माली 720 जीपीयू इंस्टॉल किया गया है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसके साथ ड्यूल LED फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है।


कूलपैड नोट 5 लाइट की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और 64 जीबी तक का माइक्रोसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। यह 4G VoLTE, वाई-फाई. ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी सपॉर्ट करता है। स्मार्टफोन की बैटरी 2500 mAh है। यह 200 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम दे सकती है।

Coolpad Note 5 Lite की कीमत कंपनी ने 8,199 रुपये रखी है। यह सिर्फ ऐमजॉन इंडिया पर बिकेगा। इसकी बिक्री 21 मार्च मंगलवार से शुरू होगी। यह गोल्ड और ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Coolpad Cool 1 पर मिल रहा है 1000 रुपये का डिस्काउंट

$
0
0

नई दिल्ली

चीन की स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने स्मार्टफोन Cool 1 पर डिस्काउंट दे रही है। पिछले साल दिसंबर में इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था, मगर अब यह 1000 रुपये की छूट के साथ 12,999 रुपये में बिक रहा है है।

रिव्यू: जानें, कैसा है Coolpad Cool 1

कूल 1 को पिछले साल अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था। LeEco के साथ मिलकर बनाया गया Coolpad का यह पहला स्मार्टफोन है। कंपनी का कहना है कि यह डिस्काउंट थोड़े वक्त के लिए ही दिया जा रहा है। गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ ऐमजॉन इंडिया पर बिक रहा है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Cool1 में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम लगाई गई है। स्मार्टफोन 32 और 64 जीबी के दो वेरियंट्स में उपलब्ध है। इसमें मेमरी बढ़ाने का कोई ऑप्शन नहीं है।

ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित LeECO की EUI लेयर पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में दो सिम डाले जा सकते हैं। इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप, जिसमें 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं। साथ में ड्यूल टोन LED फ्लैश भी दी गई है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इसे कंपनी ने गोल्ड और सिल्वर कलर्स में उतारा है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाली 4,060mAh बैटरी लगी है।

इंग्लिश में पढ़ें: Coolpad Cool1 smartphone available at Rs 1,000 discount

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफोन Intex Aqua Trend Lite लॉन्च

$
0
0

इंटेक्स ने Intex Aqua Trend Lite नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह साल 2015 में लॉन्च Intex Aqua Trend का सस्ता वर्जन है। VoLTE वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 5,690 रुपये रखी गई है। जानें, क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस:

शैंपेन गोल्ड कलर में लॉन्च किए इस स्मार्टफोन में 1.5W का स्पीकर लगा है। कंपनी का दावा है कि यह अच्छी क्वॉलिटी की ऑडियो आउटपुट देता है। ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले इस ड्यूल-सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का FWVGA TN डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 480 x 854 पिक्सल्स है।

इसमें 1.2GHz के मीडियाटेक MT6737M क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ Mali-T720 जीपीयू और 1GB RAM लगाई गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

स्मार्टफोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल है, जिसके साथ ड्यूल LED फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। इसके साथ भी LED फ्लैश दी गई है। स्मार्टफोन की बैटरी 2600 mAh है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी सपॉर्ट करता है। कुछ दिन पहले कंपनी ने Intex Aqua Strong 5.1+ स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Viewing all 8179 articles
Browse latest View live




Latest Images