Quantcast
Channel: Tech News in Hindi: Latest Gadgets News, Technology News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ | Navbharat Times
Viewing all 8179 articles
Browse latest View live

20 मार्च को लॉन्च होंगे Xiaomi Redmi 4, Redmi 4A

$
0
0

नई दिल्ली

शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स Redmi 4 और Redmi 4A सिर्फ 20 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स ऐमजॉन इंडिया पर बिकेंगे। ऐमजॉन अपनी वेबसाइट पर इसके विज्ञापन दिखा रहा है।

शाओमी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया था। इन्हें मिड-रेंज सेगमेंट के यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

यह भी लगता है कि शाओमी ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया है। शाओमी और ऐमजॉन इंडिया ने ट्विटर पर इसके संकेत दिए हैं।


Xiaomi Redmi 4
रेडमी 4 में 5 इंच का 2.5 D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले लगा है। यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के MIUI पर रन करता है। शाओमी रेडमी 4 दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया था। सस्ते वर्जन में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। महंगे वर्जन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। सस्ते वर्जन में HD डिस्प्ले है और महंगे में फुल HD रेजलूशन वाला डिस्प्ले। सस्ते वर्जन की कीमत 699 युआन (करीब 6,900 रुपये) है और दूसरे की 899 युआन (8,800 रुपये) है।


अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें दो दोनों वेरियंट्स में 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ IR ब्लास्ट भी लगाया गया है।

Xiaomi Redmi 4A
शाओमी रेडमी नोट 4A की बात करें तो इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है। यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और 128 जीबी तक का कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित MIUI पर रन करता है।



स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। यह 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है। बैटरी 3120 mAh है।

इंग्लिश में पढ़ें: Xiaomi Redmi 4, Redmi 4A smartphones to be Amazon exclusive; to go on sale on March 20

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


अंधेरे में भी तस्वीरें ले सकता है यह स्मार्टफोन

$
0
0

नई दिल्ली

Cat फोन्स ने Cat S60 नाम से नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत है इसमें लगा थर्मल कैमरा। इसकी मदद से यूजर्स बिल्कुल अंधेरे में देख सकते हैं, खिड़कियों के पास उन जगहों की पहचान कर सकते हैं जहां से हीट लॉस हो रहा हो और नमी का भी पता लगा सकते हैं।

बुलिट ग्रुप 'कैटरपिलर इंक' के लाइसेंस के तहत मजबूत फोन डिजाइन और मैन्युफैक्चर करके उन्हें Cat फोन्स के नाम से बेचता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है। यह 17 मार्च से देशभर में मल्टी-ब्रैंड आउटलेट्स और ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है।

Cat S60 में SOS बटन भी दिया गया है जिससे इमर्जेंसी के दौरान कुछ कॉन्टैक्ट्स को मेसेज चला जाता है। इसे डस्टप्रूफ, शॉकप्रूफ और वॉटरप्रूफ होने के लिए IP68 रेटिंग मिली है।


इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच का HD डिस्प्ले लगा है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर के साथ इसमें 4 जीबी रैम लगाई गई है। यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है।

स्मार्टफोन में थर्मल कैमरे के अलावा 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा लगा है, जिसके साथ ड्यूल फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इसमें 3800 mAh बैटरी लगाई गई है।

इंग्लिश में पढ़ें: Cat phones launches Cat S60 with integrated thermal camera at Rs 64,999

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ड्राइविंग करते हुए आई नींद तो 'जगा देगी' कार

$
0
0

एरिका टॉब, नई दिल्ली

अब यदि आप कार ड्राइव करते हुए 'झपकी' लेते हैं, तो आपकी गाड़ी में लगे सेंसर्स आपको 'जगा' देंगे। जी हां, जर्मन कंपनी बॉश कैमरा आधारित ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जो ड्राइविंग करते वक्त नींदभरी आंखें, शारीरिक गतिविधियां, हार्ट रेट और शरीर का तापमान मॉनिटर करेगी।

कई बार हम यह स्वीकार नहीं करते कि गाड़ी चलाते वक्त हम नींद की गिरफ्त में आ जाते हैं, क्योंकि हमारी आंखें बंद नहीं हुई होती हैं। ऐसी अवस्था को माइक्रोस्लीप कहा जाता है, जब आपको खुली आंखों में भी नींद आकर घेर लेती है।

पढ़ें - अंधेरे में भी तस्वीरें ले सकता है यह स्मार्टफोन

नैशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी ऐडमिनिस्ट्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक इस तरह की नींद के चलते साल 2015 में यूएस में 824 मौतें हुईं। तमाम ऑटो कंपनियां जैसे ऑडी, मर्सिडीज, वॉल्वो वर्तमान में इस तरह के मॉनिटरिंग सिस्टम कारों में दे रही हैं, जो स्टीरिंग, वील ऐंगल, लेन आदि को लेकर ड्राइवर को सचेत करते हैं। अभी नींद में जा रहे ड्राइवर को 'कॉफी कप' की लाइट ब्लिंक कर साउंड के जरिए अलर्ट किया जाता है, लेकिन अब इस सिस्टम को और ज्यादा अडवांस्ड किया जाएगा।

बॉश के चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर कीथ स्ट्रिकलैंड कहते हैं, कारों में हम यह तकनीक आने वाले 5 सालों में देख सकते हैं। इस तकनीक को और दो कदम आगे बढ़ाकर ऐसा बनाने की कोशिश की जा रही है कि दो कारें आपस में सेंसर्स के जरिए कम्युनिकेट करें व हादसा खुद ब खुद टल जाए।

फ्रांस में ऑटोमोटिव तकनीक की सप्लाई करने वाली कंपनी वेलो भी ऐसा मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार कर रही है, जो सामने की सीट पर बैठे बच्चों और ड्राइवर के कंधे, सिर के मूवमेंट्स कैप्चर करेगा। इसी के साथ ही वॉल्वो भी उन अत्याधुनिक तकनीकों पर काम कर रहा है जिसमें ड्राइविंग के दौरान तरह-तरह के सिग्नल्स व अलार्म के जरिए सेफ ड्राइविंग सुनिश्चित की जा सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

न मुड़ा, न जला: टेस्ट में सबसे सॉलिड निकला नोकिया 6 

$
0
0

नई दिल्ली

आम तौर पर स्मार्टफोन्स फीचर फोन्स जितने टिकाऊ और मजबूत नहीं होते। जब भी मजबूत फोन्स की बात होती है, तो हमें नोकिया के 3310 और 1100 जैसे मोबाइल फोन याद आते हैं। नोकिया ने अपने इस फीचर को एचएमडी ग्लोबल द्वारा निर्मित Nokia 6 फोन में भी बरकरार रखा है।

इस फोन में 6000 सीरीज अल्युमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन की मजबूती का टेस्ट जब मशहूर यूट्यूब चैनल जेरीरिगएव्रीथिंग ने लिया, तो यह फोन सारे फोन्स को पछाड़ता नजर आया।

Nokia 6 इस विडियो के दौरान तमाम तरह के टेस्ट्स से गुजरा और परिणाम निकला कि यह आजकल का सबसे सॉलिड फोन है। देखें विडियो -



इस फोन को टेस्ट के दौरान स्क्रैच किया गया, मोड़ा गया। यहां तक कि इसका सामना आग से भी करवाया गया, लेकिन यह हर कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरा।

पढ़ें - ड्राइविंग करते हुए आई नींद तो 'जगा' देगी कार

चैनल की तरफ से कहा गया कि उन्होंने जितने भी फोन्स का टेस्ट किया है, उनमें से Nokia 6 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। हालांकि, विडियो में सलाह दी गई है कि जो टेस्ट हमने किए हैं, वह आप घर पर न दोहराएं। विडियो में दावा किया गया कि नोकिया 6 इस साल का सबसे टिकाऊ फोन है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

गे डेटिंग ऐप: 'मन की बात' बयां करेंगे गेमोजी

$
0
0

ग्यू ट्रिबे

अभी तक आपने इमोजी के बारे में देखा और सुना होगा, पर अब गे डेटिंग ऐप 'ग्रिंडर' ने मूड के हिसाब से इमोजीस का कलेक्शन तैयार किया है, जिन्हें 'गेमोजी' नाम दिया गया है। खास बात यह है कि ये गेमोजीस परंपरागत इमोजीस से काफी हटकर हैं।

इन गेमोजीस के जरिए लोग मूड, सेक्शुअल पसंद आदि के बारे में खुलकर खुद को व्यक्त कर सकेंगे। इस सप्ताह 500 नई गेमोजी लाई गईं हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
ग्रिंडर के क्रिएटिव डायरेक्टर लैंडिस स्मिदर्स ने न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया, 'लगभग 20 प्रतिशत यूजर्स ग्रिंडर्स के मेसेजेस में इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा सब्जी और फलों के चिह्नों के जरिए लोग कम्युनिकेट करते हैं।' इसी कड़ी में 'गेमोजी' लॉन्च कर लोगों को चिह्नों के जरिए कम्युनिकेट करने का स्पेस दिया गया है। गे कम्युनिटी में ये गेमोजीस खासा चर्चा का विषय बने हुए हैं।

बता दें कि पहले 100 गेमोजी आईट्यून्स और गूगल प्ले पर मुफ्त में उपलब्ध हैं और पूरी रेंज के लिए आपको $3.99 (करीब 261 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी के संस्थापक जोल सिमखाई ने बताया, 'अगर मैं किसी को नाचने के लिए साथ देने की बात कहता हूं, तो मुझे हर बार वही लाल ड्रेस में नाच रही महिला का इमोजी भेजना पड़ेगा, जो कि हर बार अजीब है। क्यों कोई नाचता हुआ पुरुष वहां नहीं हो सकता? मेरे लिए यह अजीब था कि हर बार मैं लाल ड्रेस वाली महिला को नाचता हुआ दिखाऊं। नए गेमोजी इस तरह के पुराने इमोजी का अपग्रेडेशन है, जो लोगों को पसंद आ रहा है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

जेल रिफॉर्म्स के लिए सरकार लाई नया सॉफ्टवेयर

$
0
0

प्रदीप ठाकुर, नई दिल्ली

जेल सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रही मोदी सरकार ने ई-प्रिजन सॉफ्टवेयर डिवेलप करने का मन बना लिया है। देशभर में कैदियों की हालत को ध्यान में रखते हुए कानून मंत्रालय ने राज्यों के सेक्रटरीज को ई-प्रिजन सॉफ्टवेयर पर स्विच करने के लिए पत्र लिखा है।

इस सॉफ्टवेयर में देशभर के कैदियों का ब्यौरा है, जिसमें उनकी सजा से जुड़ी समयसीमाओं का भी लेखाजोखा है। सरकार ने इस बात को लेकर प्रतिबद्धता जताई है कि हर कैदी के साथ निष्पक्ष ट्रायल हो और उसे आवश्यकता से ज्यादा जेल में वक्त न गुजारना पड़े।

पढ़ें - गे डेटिंग ऐप: 'मन की बात' बयां करेंगे गेमोजी

देशभर के तकरीबन 4.18 लाख कैदियों में 67 प्रतिशत अंडरट्रायल्स हैं। कुछ तो चोरी जैसे छोटे अपराधों में लिप्त हैं। इसके अलावा 1.28 लाख कैदी जेल किसी न किसी अपराध में देषी पाए गए हैं व अभी जेल में हैं। राज्यों को लगातार याद दिलाने के बावजूद केंद्र सरकार को अब तक कोई भी आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है। महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, गोवा व उत्तर पूर्वी राज्यों के चीफ सेक्रटरीज से कानून मंत्रालय ने सॉफ्टवेयर पर काम सुनिश्चित करने को लेकर लिखा है।

गृह मंत्रालय भी कानून मंत्रालय के साथ मिलकर जेल रिफॉर्म्स को लागू करने के लिए जुट गया है। जहां सबसे ज्यादा कैदी अंडरट्रायल्स हैं, उनमें गुजरात, झारखंड, हरियाणा, उड़ीसा, गोवा, नागालैंड और मणिपुर प्रमुख हैं।

जहां, 20 राज्य और यूनियन टेरिटरीज इस सॉफ्टवेयर पर पहले से ही शिफ्ट हो चुके हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं, जहां अभी यह ई-प्रिजन सॉफ्टवेयर लागू नहीं किया गया है। इस सॉफ्टवेयर की पहली परीक्षा तिहाड़ जेल में हुई थी। अब अन्य राज्यों में इस पर काम करने की पहल की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

चेहरा देख आपका बिल पे कर देगा Galaxy S8

$
0
0

नई दिल्ली

सैमसंग के Galaxy S8 को लेकर तरह-तरह की अफवाहें बाजार में तैर रही हैं। अब कहा जा रहा है कि नए S8 में फेशियल सेंसर के जरिए पेमेंट का फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ सैमसंग सीधे ऐपल को टक्कर देने की तैयारी में है। बता दें कि गैलक्सी एस8 संभवत: महीने के आखिर में सामने आ जाएगा।

इसमें फिंगरप्रिंट, आइरिस और फेशियल डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग पेमेंट फीचर को लेकर बैंक से भी संपर्क में है, जिसे लेकर उसने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

पढ़ें - जेल रिफॉर्म्स के लिए सरकार लाई नया सॉफ्टवेयर

हालांकि, गैलक्सी पहले से ही अपने फोन्स में फेशियल एक्सप्रेशन के जरिए लॉक-अनलॉक फीचर दे चुका है, अब यह पेमेंट ऐप्लिकेशन के तौर पर काम करेगा। आगे चलकर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के बीच इस फीचर को देने के लिए होड़ लग सकती है। प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स में आइरिस और फिंगरप्रिंट सेंसर्स प्रमुखता से दिया जाने लगा है। नोट7 को लेकर आईं नकारात्मक खबरों के बाद सैमसंग किसी भी तरह की तकनीकी रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

अभी तक की खबरों पर यकीन करें तो यह फोन डिस्प्ले के हिसाब से दो वैरियंट्स में आएगा। 5.5 इंच और6.2 इंच के। यह ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन के सभी वर्जन्स की तरह s8 के भी दो वैरियंट्स पर आधारित कई प्रोसेसर हो सकते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट कहती हैं रैम कपैसिटी 4GB हो सकती है। S8 की कीमत का अनुमान 61000 रुपये लगाया जा रहा है और Galaxy S8 प्लस की कीमत 69000 रुपये हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दुबई एयरपोर्ट्स पर सबसे फास्ट फ्री वाई-फाई

$
0
0

दुबई एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को अपनी फ्लाइट का इंतजार करते वक्त सुपरफास्ट इंटरनेट इस्तेमाल करने को मिलेगा। दुबई एयरपोर्ट्स ने अपने सभी टर्मिनल्स पर WOW-Fi नाम से बेहद तेज इंटरनेट सर्विस देना शुरू कर दिया है। यूजर्स को 100 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (100 mbps) की स्पीड मिलेगी। यह दुबई में लोगों के घरों में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड से 10 गुना तेज है।

दुबई एयरपोर्ट्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इतनी इंटरनेट स्पीड और किसी भी एयरपोर्ट पर नहीं मिलती। पिछले साल दिसंबर में दबई एयरपोर्ट्स ने दुबई इंटनैशनल (DXB) और दुबई वर्ल्ड सेंट्रल (DWC) में फ्री अनलमिटेड हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्शन लॉन्च किया था। यहां एक क्लिक पर ही वाई-फाई से कनेक्ट किया जा सकता है। स्पीड और रिलायबिलिटी बनाए रखने के लिए दुबई एयरपोर्ट्स 6000 से ज्यादा नए वाई-फाई ऐक्सेस पॉइंट्स पर इन्वेस्ट कर रहा है।

दुबई एयरपोर्ट्स में टेक्नॉलजी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट माइकल इब्सटन ने कहा, 'पिछले से पिछले साल हमने सभी एयरपोर्ट्स पर अनलिमिटेड फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई दिया था। हम चाहते थे कि उन्हें यहां ऐसा एक्सपीरियंस मिले जो उन्हें किसी और एयरपोर्ट पर न मिला हो।'

माइकल ने बताया कि पिछले दो महीनों में सॉफ्ट लॉन्च के दौरान 1 लाख यूनिक विजिटर्स ने इस सर्विस को इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि 2017 में DXB पर आने वाले 8 करोड़ 90 लाख यात्रियों को WOW-Fi के एक्सपीरियंस से इंप्रेस करने में कामयाब रहेंगे।'

इंग्लिश में पढ़ें: World's 'fastest' free Wi-Fi service launched by Dubai Airports

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


नया स्मार्टफोन Huawei P10 Lite लॉन्च, फीचर्स जानें

$
0
0

वावे ने पिछले महीने MWC 2017 में P10 और P10 Plus स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के बाद नया स्मार्टफोन P10 Lite लॉन्च किया है। अभी इस स्मार्टफोन को यूके में 299 GBP (करीब 24 हजार रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 31 मार्च से शुरू होगी। जानें, क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस:

Huawei P10 Lite कंपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप्स का सस्ता वेरियंट है। ऐंड्रॉयड 7.0 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूआई EMUI 5.1 पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है।

स्मार्टफोन में 2.15 GHz के ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 658 प्रोसेसर के साथ Mali-T830MP2 GPU और 4 जीबी रैम लगाई गई है। इंटरनल मेमरी 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल बैक कैमरा लगा है। गौरतलब है कि P10 और P10 Plus में Lecia का कैमरा लगा था, मगर इसमें ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

Huawei P10 Lite में हाइब्रिड सिम स्लॉट लगाया गया है। यह 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनफसी सपॉर्ट करता है। इसमें 3000 mAh बैटरी लगाई गई है। स्मार्टफोन की बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

भारत या अन्य मार्केट्स में इसे लॉन्च करने को लेकर कंपनी की क्या योजना है, इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

100 गुना फास्ट इंटरनेट देगा यह नया वाई-फाई सिस्टम

$
0
0

वैज्ञानिकों ने ऐसी इन्फ्रारेड किरणें डिवेलप की हैं जो मौजूदा वाई-फाई नेटवर्क से 100 गुना फास्ट वायरलेस इंटरनेट दे सकती हैं। ये इन्फ्रारेड रेज़ नुकसानदेह भी नहीं हैं औप मौजूदा वाई-फाई नेटवर्क की तुलना में ज्यादा डिवाइसेज इनसे कनेक्ट किए जा सकते हैं।

वाई-फाई अगर स्लो हो तो बहुत खीझ होती है। दरअसल बहुत सारे डिवाइसेज जब किसी वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ते हैं तो वह स्लो हो जाता है। मगर रिसर्चर्स का कहना है कि नए सिस्टम में कंजेशन नहीं बढ़ता।

नीदरलैंड्स में इंडोफेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी के रिसर्चर्स ने जो नया वायरलेस नेटवर्क डिवेलप किया है, उसकी कैपेसिटी बहुत ज्यादा है। यह 40 गीगाबिट्स प्रति सेकंड की स्पीड देता है। इसमें नेटवर्क कंजेशन इसलिए नहीं होता क्योंकि हर डिवाइस को अलग किरण से कनेक्टिविटी मिल रही होती है।

रिसर्चर्स का कहना है कि नया सिस्टम काफी सिंपल है और सेटअप करने में भी आसान है। वायरलेस डेटा सेंट्रल लाइट ऐंटेनाज़ से आता है। इसमें ऐंटेनाज़ वाले सिस्टम को छत पर लगाया जा सकता है, जहां से आसानी से इन्फ्रारेड रेज़ को डिवाइस की तरफ डायरेक्ट किया जा सकता है।

अगर आप मूव कर रहे हैं और एक ऐंटेना की पहुंच से बाहर चले जाते हैं तो दूसरा ऐंटेना अपने आप आपके डिवाइस से कनेक्ट कर लेगा। यह नेटवर्क अपने आप सभी वायरलेस डिवाइसेज की लोकेशन को ट्रैक कर लेता है। डिवाइस से भेजे जाने वाले रेडियो सिग्नल्स को ट्रैक करके यह काम किया जाता है।

जिस वेवलेंग्थ की इन्फ्रारेड रेज़ इस सिस्टम में इस्तेमाल की जा रही हैं, वे रेटिना नहीं पहुंच सकतीं। ऐसे में आंखों के लिए यह सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है।

इंग्लिश में पढ़ें: New Wi-Fi system to provide 100 times faster internet

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

सेल्फी के शौकीनों के लिए वीवो ने उतारा नया स्मार्टफोन Vivo Y66

$
0
0

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो ने भारत में Vivo Y66 नाम का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को सेल्फी के शौकीनों के लिए उतारा गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। जानें, क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और किस दाम पर लॉन्च किया गया है इसे:

Vivo Y66 ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच OS 3.0 पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी लगा है।

मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम लगाई गई है। इंटरनल मेमरी 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y66 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है, जिसके साथ मूनलाइट ग्लो डिस्प्ले फ्लैश फीचर दिया गया है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है जिसके साथ LED फ्लैश भी लगाई गई है। स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है।

इस स्मार्टफोन में 3000 mAh बैटरी लगाई गई है। इसमें कंपनी ने स्मार्ट स्क्रीन स्प्लिट फीचर भी दिया है, जिससे मल्टीटास्किंग में सुविधा होती है। लगातार स्क्रीन पर नजर रखते वक्त आंखों पर स्ट्रेन न पड़े, इसके लिए आई प्रॉटेक्शन मोड भी दिया गया है।

Vivo Y66 की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। यह क्राउन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

₹19,999 में मिल रहा है 16GB वाला iPhone SE

$
0
0

नई दिल्ली

ऐपल के ऑथराइज्ड ऑफलाइन रीटेलर्स iPhone SE के 16 जीबी मॉडल को 19,999 रुपये में बेच रहे हैं। 4 इंच के इस आईफोन का 64 जीबी मॉडल 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये दाम उस ऑफर का हिस्सा हैं, जिसके तहत यूजर्स को क्रेडिट या डेबिट कार्ड से iPhone SE खरीदने पर 5000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

ऐपल ने iPhone SE की कीमतों में ऑफिशली कोई कटौती नहीं की है। 16 जीबी वेरियंट का MRP अभी भी 39,000 रुपये और 64 जीबी वेरियंट का MRP 44,000 रुपये है। इस हिसाब से देखा जाए तो रीटेलर बहुत ज्यादा डिस्काउंट दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि कंपनी इस फाइनैंशल इयर के खत्म होने से पहले रेवेन्यू बढ़ाना चाह रही है।

16 जीबी आईफोन पिछले दिनों तक 27000 रुपये से 29000 रुपये के बीच बिक रहा था। अब रीटेलर्स इसका दाम 24,999 रुपये बता रहे हैं और ऊपर से 5000 रुपये का कैश बैक भी दे रहे हैं। इस तरह से इस मॉडल को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।



आईफोन SE पर मिल रहा कैशबैक ऑफर शुक्रवार को शुरू हुआ है और यह 31 मार्च तक जारी रहेगा। कैशबैक को 90 दिनों के अंदर यूजर के क्रेडिट या डेबिट कार्ड में डाला जाएगा। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड वाले लोग इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। साथ ही EMI से लेने पर भी कैशबैक नहीं मिलेगा।

गौरतलब है कि ऐपल का छोटा आईफोन SE 4 इंच के LED बैकलिट आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजलूशन 640 x 1136 पिक्सल है। इस फोन में ऐपल का A9 चिपसेट है जिसके साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर भी दिया गया है। भारत में इसे पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

पिछले दिनों ऐपल ने भारत में आईफोन 6 का 32 जीबी वेरियंट भी लॉन्च किया है। इससे पहले आईफोन 6 16 जीबी और उसके बाद सीधे 64 जीबी के मेमरी वेरियंट में उपलब्ध था। आईफोन 6 का 32 जीबी वेरियंट ऐमजॉन इंडिया पर 28,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Xiaomi Redmi 4A लॉन्च, फीचर्स और दाम जानें

$
0
0

शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 4A लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन शाओमी की Redmi 4 सीरीज का सबसे बेसिक वेरियंट है। कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर में चीन में Xiaomi Redmi 4 और Xiaomi Redmi 4 Prime के साथ लॉन्च किया था। जानें, क्या हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और किस दाम पर लॉन्च किया गया है इसे:

यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के अपने यूजर इंटरफेस MIUI8 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है।

इसमें 1.4GHz के क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ अड्रीनो 708 जीपीयू और 2 जीबी रैम लगी है। स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है। 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इसमें लगाया जा सकता है।



Redmi 4A का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है। इसमें PDAF, 5 लेंस सिस्टम, f/2.2 अपर्चर और एक LED फ्लैश है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।

पॉलिकार्बोनेट बॉडी वाले शाओमी रेडमी 4A में हाइब्रिड ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट लगाया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें 3120 mAh बैटरी लगी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

शाओमी रेडमी 4A की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। गुरुवार दोपहर 12 बजे से यह ऐमजॉन इंडिया और Mi.com से खरीदा जा सकता है। यह डार्क ग्रे और गोल्ड कवर्स में उपलब्ध होगा। इसका रोड गोल्ड कलर ऑप्शन भी है जिसकी बिक्री 6 अप्रैल को Mi.com पर होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिमागी तौर पर बीमार हैं ज्यादा फेसबुक चलाने वाले

$
0
0

वॉशिंगटन

कहते हैं अति हर चीज की खराब होती है। इसी तरह अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान, मीटिंग के बीच और वक्त-बेवक्त करने लगते हैं, तो यह आपके दिमाग के दो सिस्टम्स के बीच संतुलन की कमी हो सकती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि यह संतुलन जितना भी खराब होगा, सोशल मीडिया पर आप उतनी ही बेताबी से बार-बार जाएंगे। यूएस की डीपॉल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 341 अंडरग्रैजुएट कॉलेज स्टूडेंट्स से डेटा जुटाया, जो फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।

अध्ययन में पाया गया कि जो लोग फेसबुक का वक्त-बेवक्त इस्तेमाल करते थे, उनके सिस्टम1 व सिस्टम 2 में अंतर पाया गया। उनका इमोशनल प्रीऑक्युपेशन मजबूत पाया गया और कोग्निटिव-बिहेविअरल कंट्रोल सिस्टम कमजोर पाया गया। यही असंतुलन उनमें सोशल मीडिया को लेकर बेसब्री पैदा करता है।

यूनिवर्सिटी के सदस्य हमीद काहरी सारेमी ने बताया, 'सिस्टम 1 अपने आप ही सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन और रिऐक्शंस को लेकर सक्रिय हो जाता है। वहीं सिस्टम 2 रीजनिंग सिस्टम होता है, जो धीरे-धीरे मूव करता है। यह व्यवहार को संतुलित बनाए रखता है।'

उन्होंने बताया कि सिस्टम 2 आपको इस तरह की गैर-जरूरी हरकतें न करने के लिए नियंत्रित करता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि 76 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे क्लास में भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, 40 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिन्होंने ड्राइविंग करते हुए फेसबुक चलाने की बात स्वीकार की। 63% लोग ऐसे भी थे, जो लोगों से बातचीत करते हुए भी फेसबुक देख लिया करते हैं व 65% लोग काम छोड़कर फेसबुक चलाते हैं, ऐसा उन्होंने स्वीकार किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Bixby नाम से वर्चुअल असिस्टेंट ला रहा है सैमसंग

$
0
0

लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि सैमसंग जल्द ही Bixby नाम वर्चुअल असिस्टेंट लॉन्च कर सकता है। अब कंपनी ने ऑफिशली इसे लाने का ऐलान कर दिया है। सैमसंग के सॉफ्टवेयर ऐंड सर्विसेज के एक्जेक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट इनजोंग री ने एक स्टेटमेंट जारी करके इस बारे में जानकारी दी है।

री की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि Bixby नया इंटेलिजेंट इंटरफेस होगा। यह अन्य वॉइस एजेंट्स या असिस्टेंट्स से अलग होगा क्योंकि यह तीन प्रॉपर्टीज़ पर निर्भर करेगा- कंप्लीटनेस, कॉन्टेक्स्ट अवेयरनेस और कॉग्निटिव टॉलरंस। री का कहना है कि यह असिस्टेंट लोगों के हिसाब से ढलेगा न कि लोगों को इसके हिसाब से ढलना होगा।

री ने बताया कि कंप्लीटनेस का मतलब हुआ कि Bixby उन सभी कामों को वॉइस कमांड्स के जरिए कर सकता है, जिन्हें यूजर टच के जरिए कर सकता है। कॉन्टेक्स्ट अवेयरनेस का मतलब है कि किन परिस्थितियों में आप क्या करना चाहते हैं, Bixby इसका अंदाजा लगा लेगा। इसी तरह कॉग्निटिव टॉलरंस के जरिए यह यूजर की अधूरी कमांड्स को भी समझ लेगा और जहां इसे समझ नहीं आएगा, यह और जानकारी देने को कहेगा।

सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8+ नए Bixby असिस्टेंट से लैस होंगे। कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स बिक्स्बी इनेबल्ड होंगे। वक्त के साथ इस तरह के ऐप्स और बढ़ाए जाएंगे। री ने बताया कि कंपनी का प्लान है कि एक टूल जारी किया जाए ताकि डिवेलपर्स अपने ऐप्स को Bixby के अनुरूप बना सकें।

सैमसंग Bixby की शुरुआत स्मार्टफोन्स से कर रही है मगर इसका इरादा भविष्य में एसी और टीवी को भी इससे कंट्रोल करने का है। इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइसेज को Bixby वॉइस असिस्टेंट की मदद से कंट्रोल किया जा सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


16 MP फ्रंट कैमरे वाला Gionee A1 भारत में लॉन्च

$
0
0

नई दिल्ली

चीन की स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Gionee A1 लॉन्च कर दिया है। गोल्ड और ब्लैक कलर्स में उतारा गया यह स्मार्टफोन 31 मार्च से सभी रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है मगर स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो इसका मुकाबला Oppo A57 और Vivo V5 Plus से है।

MWC 2017 में लॉन्च यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। इस ड्यूल-सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल है।

Gionee A1 में मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम लगाई गई है। इंटरनल मेमरी 64 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।


स्मार्टफोन की खासियत है इसमें लगा 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें 5P लेंस और सेल्फी फ्लैश भी है। इसका बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसमें ऑटोफोकस दिया गया है। सेल्फी बेहतर आए, इसके लिए इसमें Bokeh सेल्फी फीचर दिया गया है जिससे बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है।

स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है जो होमबटन का काम भी करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है। फोन में 4100 mAh बैटरी लगी है।

इंग्लिश में पढ़ें: Gionee A1 smartphone with 16MP selfie camera, 4,100 mAh battery launched

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अब इंस्टाग्राम के लाइव विडियो सेव कर सकेंगे आप

$
0
0

इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को एक नया फीचर दिया है। अब यूजर्स लाइव ब्रॉडकास्ट खत्म होने पर अपने फोन पर लाइव विडियोज़ को सेव कर सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि ऐप से वे पहले की ही तरह गायब हो जाएंगे।

कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'आज से आपको ब्रॉडकास्ट खत्म होने पर लाइव विडियो को सेव करने का ऑप्शन मिलेगा। लाइव विडियो ऐप से तो हट जाएंगे मगरआप इन्हें अपने डिवाइस पर सेव करके बाद में फिर से देख सकते हैं। खासकर तब, जब लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान कोई मजेदार घटना हुई हो और आप उसे सहेजना चाहते हों।'

ऐसे सेव करें लाइव विडियो:
लाइव विडियो एंड होने पर आपको अपर राइट कॉर्नर पर Save पर टैप करना होगा। इससे आप विडियो को अपने मोबाइल डिवाइस पर सेव कर पाएंगे। सिर्फ विडियो सेव होगा, इसके कॉमेंट्स, लाइक्स या अन्य कोई इंटरैक्शंस सेव नहीं होंगे। सेव करने के बाद Done टैप करकें और यह आपके कैमरो रोल में सेव हो जाएगा।

लाइव विडियो सेव करने का ऑप्शन iOS और ऐंड्रॉयड यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। यह फीचर आपको 10.12 वर्जन में मिलेगा।

इंग्लिश में पढ़ें: Instagram now lets you save live videos, here’s how

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

लाल रंग के iPhones समेत कई प्रॉडक्ट्स लाया ऐपल

$
0
0

नई दिल्ली

ऐपल ने iPhone और iPhone 7 Plus के लाल रंग के स्पेशल एडिशंस लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने iPhone SE के दो नए मेमरी वेरियंट्स और 9.7 इंच का नया आईपैड लॉन्च किया है। कुछ अन्य प्रॉडक्ट्स के स्पेसिफिकेशंस में भी बदलाव आया है। देखें:

नए iPhone 7, iPhone 7 Plus
स्पेशल एडिशन आईफोन 7 प्लस ऐपल के ऑथराइज्ड रीसेलर्स से 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट्स में मिलेगा। इसके 128 जीबी वेरियंट की कीमत 82000 रुपये होगी। कंपनी ने अभी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के दूसरे वेरियंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इन हैंडसेट्स की बिक्री कई देशों में 24 मार्च से शुरू हो जाएगी। भारत में ये अप्रैल में उपलब्ध होंगे।

iPhone SE
ऐपल ने iPhone SE के दो नए वेरियंट्स भी लॉन्च किए हैं जिनकी इंटरनल मेमरी 32 जीबी और 128 जीबी है। पहले यह 16 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के ऑप्शंस में ही उपलब्ध था। 32 जीबी वेरियंट की कीमत 27,200 रुपये होगी।

iPad Mini 4
iPad Mini 4 अब 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत 34,900 रुपये होगी। इसका 128 जीबी वाई-फाई + सेल्युलर वर्जन 45,900 रुपये का होगा।

9.7 इंच iPad
ऐपल ने नया 9.7 का आईपैड भी लॉन्च किया है, जिसमें रेटिना डिस्प्ले है। इसका सिर्फ वाई-फाई कनेक्टिविटी वाला 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 28,900 रुपये का है और वाई-फाई के साथ सेल्युलर कनेक्टिविटी वाला मॉडल 39,900 रुपये का है। नया टैब भारत में अप्रैल में उतारा जाएगा। अमेरिका और कुछ अन्य देशों में यह इसी हफ्ते बिकना शुरू हो जाएगा।

ऐपल के नए 9.7 इंच के आईपैड की बॉडी ऐल्यूमिनियम की है और डिस्प्ले का रेजलूशन 2048x1536 पिक्सल्स है। इसमें ऐपल का 64 बिट A9 प्रोसेसर लगा है। साथ में M9 मोशन कोर-प्रोसेसर भी इसमें इस्तेमाल किया गया है।

स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा लगा है। यह फुल HD रेजलूशन पर विडियो रेकॉर्डिंग कर सकता है। फ्रंट में 1.2MP कैमरा लगा है जो HD रेकॉर्डिंग कर सकता है। नया आईपैड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और LTE सपॉर्ट करता है। इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

गूगल के अगले ऐंड्रॉयड OS का डिवेलपर प्रिव्यू Android O लॉन्च

$
0
0

नई दिल्ली

गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड के अगले वर्जन को लाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला डिवेलपर प्रिव्यू जारी कर दिया है। इसका नाम Android O (ऐंड्रॉयड ओ) है। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि O का मतलब क्या है। नए ओएस में कई सारी नई बातें होंगी, जिनमें बैटरी लाइफ बढ़ाने वाला एक खास फीचर भी शामिल है।

ऐंड्रॉयड O को गूगल के वाइस प्रेजिडेंड (इंजिनियरिंग) डेव बर्क ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए पेश किया। उन्होंने लिखा, 'यह ऐंड्रॉयड O का पहला डिवेलपर प्रिव्यू है, ऐसे में इसमें कई खामियों हो सकती हैं। कंपनी ने आने वाले कुछ हफ्तों में इन बग्स को ठीक करना चाह रही है।' डेव ने कहा कि गूगल ऐंड्रॉयड O के बारे में ज्यादा जानकारी अपकमिंग IO डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी।

इन डिवाइसेज के लिए आया डिवेलपर प्रिव्यू
ऐंड्रॉयड O डिवेलपर प्रिव्यू नेक्सस 5X, नेक्सस 6P, नेक्सस प्लेयर, पिक्सल, पिक्सल XL और पिक्सल C डिवासेज के लिए उपलब्ध है। इसे ऐंड्रॉयड वेयर 2.0 से कंपैटिबल बनाने के लिए एक एम्युलेटर टेस्ट भी दिया गया है।

अपनी पोस्ट में डेव ने कहा, 'ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन का पहला डिवेलपर प्रिव्यू शेयर करते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं। ऐंड्रॉयड O अभी शुरुआती चरण में है। इसमें जल्द बहुत से फीचर्स आ रहे हैं। स्टेबलाइजेशन और परफॉर्मेंस के मामले में बहुत काम किया जाना है।'

डेव ने बताया कि आने वाले महीनों में अपडेटेड डिवेलपर प्रिव्यू जारी किए जाएंगे। इस दौरान डिवेलपर्स अपने ऐप्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर टेस्ट करके फीडबैक दे सकते हैं।

ऐंड्रॉयड O के फीचर्स
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसमें 'बैकग्राउंड लिमिट' फीचर होगा। गूगल ने यह लिमिट तय कर दी है कि बैकग्राउंड में ऐप्स क्या-क्या कर सकते हैं। यह लिमिट्स ब्रॉडकास्ट्स, बैकग्राउंड सर्विसेज और लोकेशन अपडेट्स को लेकर तय की गई हैं।

नोटिफिकेशंस चैनल्स नाम का फीचर भी ऐड किया गया है जिससे यूजर्स को नोटिफिकेशंस को कंट्रोल करने की ज्यादा सुविधा मिलती है। वे हर नोटिफिकेशन चैनल को मैनेज कर सकते हैं। इससे यूजर्स काम की नोटिफिकेशंस को आसानी से देख सकेंगे।

ऐंड्रॉयड O में ऑटोफिल APIs भी हैं ताकि कहीं और लॉगइन करते वक्त आसानी से आईडी और पासवर्ड फिल हो जाएं। ऑटोफिल ऐप यूजर की ईमेल आईडी, अड्रेस, यूजरनेम और पासवर्ड्स को सुरक्षित ढंग से स्टोर करता है। डिवेलपर्स अपने ऐप में भी ऑटोफिस APIs को यूज कर सकते हैं।

पिक्चर इन पिक्चर या PiP एक ऐसा फीचर है जिसकी लंबे समय से चर्चा थी। यह भी ऐंड्रॉयड 0 में आ रहा है। अभी तक यह फीचर ऐंड्रॉयड टीवी के लिए ही उपलब्ध था मगर अब स्मार्टफोन्स और टैब्स को भी मिलेगा।

ऐंड्रॉयड O में अडैप्टिव आइकॉन्स भी दिए गए हैं। डिवाइस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्किन के हिसाब से डिवेलपर्स अपने ऐप्स के आइकॉन्स को अडैप्टिव बना सकते हैं। ये आइकॉन स्क्वेयर, सर्क्युलर स्क्वेयर या अन्य शेप्स में हो सकते हैं।

फॉन्ट्स, बेहतर कीबोर्ड नैविेगेशन, वेबव्यू समेत कई और बदलाव भी होंगे। एक नया फीचर Wi-Fi अवेयर भी है। इससे डिवाइसेज बिना इंटरनेट ऐक्सेस के भी एक-दूसरे से वाई-फाई के जरिए जुड़ सकते हैं।

इंग्लिश में पढ़ें: Google Android O launch: Features, supported devices and more

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Karbonn ने लॉन्च किए दो सस्ते 4G स्मार्टफोन्स, देखें

$
0
0

नई दिल्ली

स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन ने दो नए 4G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनका नाम है-Aura Sleek 4G और Aura Note 4G. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Karbonn Aura Note 4G नाम से ही एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था मगर वह इसी नाम के नए स्मार्टफोन से अलग था। जानें, क्या खास है नए स्मार्टफोन्स में और इनकी कीमत क्या है:

Karbonn Aura Note 4G
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। ड्यूल-सिम सपॉर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


कार्बन ऑरा नोट 4जी में 5 मेगापिक्सल बैक कैमरा लगा है, जिसके साथ ड्यूल टोन LED फ्लैश दी गई है। बैक कैमरा भी 5 मेगापिक्सल है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 2800 mAh बैटरी लगी है। यह मैट ब्लैक और मेटैलिक शैंपेन कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 6,890 रुपये है।

Karbonn Aura Sleek 4G
ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 854 x 480 पिक्सल्स है। इसमें क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम लगी है। इंटरनल मेमरी 8 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।


स्मार्टफोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल है और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा। बैक कैमरे के साथ LED फ्लैश दी गई है। बैटरी 2000 mAh है। यह शैंपेन वाइट, ग्रे और ब्लैक कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 5,290 रुपये रखी गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Viewing all 8179 articles
Browse latest View live




Latest Images