Quantcast
Channel: Tech News in Hindi: Latest Gadgets News, Technology News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ | Navbharat Times
Viewing all 8179 articles
Browse latest View live

Samsung Galaxy S8 का टीजर जारी, इस दिन होगा लॉन्च

$
0
0

सैमसंग के स्मार्टफोन Galaxy S8 की लॉन्चिंग के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कंपनी ने यूट्यूब पर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन का टीज़र जारी किया है। इस विडियो को सैमसंग मोबाइल कोरिया ने कोरिया के लोगों के लिए पोस्ट किया है।

इस विडियो में स्मार्टफोन की '8' की ब्रैंडिंग दिखती है। साथ ही बताया गया है कि 30 मार्च को साउथ कोरिया में 'अनबॉक्स्ड' नाम के इवेंट में लॉन्च करेगी। कंपनी इस डिवाइस को अमेरिका में पहले लॉन्च करेगी। 29 मार्च को न्यू यॉर्क में 'अनपैक्ड' नाम के इवेंट में इसे लॉन्च किया जाएगा।

विडियो में एक शख्स को स्मार्टफोन की शेप वाले दरवाजे को खोलते हुए दिखाया गया है जो स्पेस में खुलता है। कंपनी ने फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो इस विडियो में नहीं दी है मगर इस हफ्ते उसने बताया था कि नए फ्लैगशिप में ऐपल के सीरी का राइवल बिक्स्बी (Bixby) वर्चुअल असिस्टेंट होगा।

वॉइस आधारित इस बिक्स्बी डिजिटल असिस्टेंट का मुकाबला ऐपल सीरी के अलावा गूगल असिस्टेंट, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टना और ऐमजॉन अलेक्सा से होगा। बिक्स्बी की मदद से लोग अपने स्मार्टफोन पर वे सभी काम वॉइस कमांड्स के जरिए कर पाएंगे, जिन्हें फिंगर्स से किया जा सकता है।

गैलक्सी एस8 का टीज़र विडियो देखें:



इंग्लिश में पढ़ें: Samsung Galaxy S8 smartphone teased in YouTube video ad

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


iPhone से स्मार्ट तरीके से कर सकते हैं ये 5 काम

$
0
0

आईफोन का यूजर बने रहने में कोई लाभ नहीं, जब तक कि आप कुछ स्टफ से अपने हैंडसेट के इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा न लें। हम आपको यहां कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने आईफोन का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे।

म्यूजिक टाइमर
क्या आप सोने से पहले म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं? यदि हां, तो म्यूजिक टाइमर आपके लिए बड़े काम की चीज हो सकती है। इसके जरिए आप टाइम को सेट करके म्यूजिक को किसी निश्चित टाइम पर बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में क्लॉक ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आप जितनी देर तक म्यूजिक को प्ले करना चाहते हैं, उसके लिए आप यहां एक निश्चित टाइम सेट कर सकते हैं। एक बार टाइम आउट होने के बाद मोबाइल में चल रहे सभी मीडिया प्लेयर अपने आप बंद हो जाएंगे।

टैप टु टॉप
क्या आपको फेसबुक की फीड्स पढ़ने के लिए नीचे तक स्क्रॉल करने में दिक्कत होती है? यदि हां तो इसका भी एक आसान हल है। आपको फेसबुक की फीड्स पढ़ने के लिए बार-बार स्क्रॉल नहीं करना होगा। इसके लिए आपको स्क्रीन के टॉप पर एक सिंगल टैप करना होगा और इसके बाद टॉप स्क्रीन से नीचे तक स्क्रॉल होना शुरू हो जाएगा। इसका इस्तेमाल आप फेसबुक पर ही नहीं, सभी दूसरे ऐप्स पर कर सकते हैं। इससे आपका काफी समय बचेगा।

स्पीक सिलेक्शन
कितना अच्छा हो, अगर आपका आईफोन आपसे बात करने लगे? लेकिन यह आपके लिए पढ़ने का काम तो कर ही सकता है। इसके लिए आपको फोन के जनरल सेटिंग सेक्शन में जाकर स्पीक सिलेक्शन को एनेबल करना होगा। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से रेट ऑफ स्पीच को सेट कर सकते हैं। अब आप किसी भी वेबसाइट को ओपन कर आर्टिकल टेक्स्ट को सिलेक्ट कर सकते हैं। यहां पर आपको मेन्यू में स्पीक का ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में अगर आप कार चलाने में बिजी हैं तो आपका आईफोन ऑटोमैटिक आर्टिकल को बोलने लगेगा। इससे आप समय का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे।

शेक टु अनडू
फोन में टाइपिंग के दौरान गलती होने पर काफी गुस्सा आता है। अगली बार अगरर आपसे ऐसी ही गलती होती है तो आप अपने फोन को शेक कीजिए, इसके बाद आपको टेक्सट को अनडू करने का एक ऑप्शन मिलेगा। अगर आप मिटाए गए टेक्स्ट को वापस लाना चाहते हैं तो आप फोन को दोबारा हिला सकते हैं। इसके बाद आपको टेक्स्ट को रीडू करने का एक ऑप्शन मिलेगा।

स्मार्ट सीरी (Siri)
पर्सनल असिस्टेंट का कोई फायदा नहीं, अगर वह आपका नाम सही तरह से बोल न सके। हालांकि आप सीरी से सही उच्चारण सीख सकते हैं। अगर आप किसी शब्द का सही उच्चारण नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में सीरी आपकी मदद कर सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

आज बिकेगा शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

$
0
0

आज शाओमी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi 4A की पहली सेल होने जा रही है। ऐमजॉन इंडिया और Mi.com पर गुरुवार दोपहर 12 बजे इसी बिक्री शुरू होगी। 5,999 रुपये का यह स्मार्टफोन आज डार्क ग्रे और गोल्ड कलर्स में उपलब्ध होगा। फोन का रोज गोल्ड कवर वेरियंट में लॉन्च हुआ है मगर वह 5 अप्रैल से Mi.com पर बिकेगा।

स्मार्टफोन के लॉन्च डे पर ऐमजॉन इंडिया ने 10 पर्सेंट का कैशबैक ऑफर भी पेश किया है। यह ऑफर ऐमजॉन की वेबसाइट, मोबाइल साइट या ऐप से इंडसइंड बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ही मिलेगा। साथ ही इस फोन के ऑफिशल Mi Cases पर 50 रुपये का डिस्काउंट और किंडल स्टोर का 200 रुपये का प्रमोशनल क्रेडिट भी मिलेगा। किंडल स्टोर का क्रेडिट 1 लाख कस्टमर्स को ही मिलेगा और इसे 90 दिनों के अंदर रिडीम करना होगा।

आइडिया प्रीपेड के यूजर्स अगर ऐमजॉन इंडिया से शाओमी रेडमी 4ए खरीदते हैं तो उन्हें 343 रुपये के रिचार्ज पैक पर 28 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। यूजर्स को इसमें से हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही हर दिन 300 मिनट की फ्री कॉल्स और 3000 लोकल और एसटीडी मेसेज भी मिलेंगे। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। 28 दिन के बाद इतने ही रुपये में यही बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। ऑफर 30 जून, 2017 को खत्म होगा। पोस्टपेड यूजर्स के लिए कोई ऑफर नहीं बताया गया है।

ये हैं स्पेसिफिकेशंस:
Redmi 4A के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के अपने यूजर इंटरफेस MIUI8 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है।



इस स्मार्टफोन में 1.4GHz के क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ अड्रीनो 708 जीपीयू और 2 जीबी रैम लगी है। स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है। 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इसमें लगाया जा सकता है। Redmi 4A का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है। इसमें PDAF, 5 लेंस सिस्टम, f/2.2 अपर्चर और एक LED फ्लैश है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।

पॉलिकार्बोनेट बॉडी वाले शाओमी रेडमी 4A में हाइब्रिड ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट लगाया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें 3120 mAh बैटरी लगी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Panasonic ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Eluga Pure

$
0
0

पैनासॉनिक ने Eluga Pure नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बजट सेगमेंट का यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ताइवान में उपलब्ध है। जानें, क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और दाम कितना है:

Eluga Pure में 5 इंच का HD 2.5 कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 720 x1280 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के FitHime UI पर रन करता है। इसमें 64 बिट 1.25 GHz मीडियाटेक MT6737 क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम लगाई गई है।

स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड से इसे बढ़ा भी सकते हैं। स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसके साथ LED फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है और इसके साथ भी फ्लैश दी गई है।

इस स्मार्टफोन में 2900 mAh बैटरी, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। कंपनी ने इसे टाइटनेयिम ग्रे गलर में लॉन्च किया है। इसकी कीमत TWD 4,990 (करीब 10,700 रुपये) है। दुनिया के अन्य हिस्सों में लॉन्च करने को लेकर कंपनी की क्या योजना है, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ड्यूल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo F3 Plus भारत में लॉन्च

$
0
0

ओपो ने भारत में F3 Plus नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की खासियत है इसमें लगा ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप। जानें, क्या हैं इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस और दाम कितना है....

Oppo F3 Plus ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के ColorOS 3.0 पर रन करता है। इसमें 6 इंच का फुल HD JDI In-Cell 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले लगा है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गरिला ग्लास 5 प्रॉटेक्शन दी है। स्मार्टफोन का रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है।

1.95GHz के ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ इसमें Adreno 510 GPU और 4जीबी रैम लगाई गई है। स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 64 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फ्रंट के ड्यूल कैमरा सेटअप में एक 16 मेगापिक्सल कैमरा लगा है और दूसरा 8 मेगापिक्सल। पहले कैमरे में 76.4 डिग्री वाइड लेंस है और दूसरे में 120 डिग्री वाइड लेंस। दूसरे लेंस को ग्रुप सेल्फी लेने में इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर्स यह चुनाव कर सकते हैं कि वे दोनों में से किस लेंस से फोटो खींचना चाहते हैं। बैक साइड पर 16 मेगापिक्सल Sony IMX398 सेंसर लगा है। इसके साथ ड्यूल LED प्लैश दी गई है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो ओपो F3 प्लस 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें 4000 mAh बैटरी लगी है जो कंपनी की अपनी VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है । कंपनी के मुताबिक 5 मिनट तक चार्ज करने पर यह 2 घंटों का टॉकटाइम दे सकती है।

स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ऐंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीरटर, ऐक्सेलरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।163.63 x 80.8 x 7.35mm डायमेंशंस वाले इस स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम है।

कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत 30,990 रुपये रखी है और इसकी बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसे गुरुवार से लेकर 31 मार्च तक प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट्स में उपलब्ध होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

फ्रंट फ्लैश और स्टाइलस वाला स्मार्टफोन LG Stylus 3 लॉन्च

$
0
0

LG ने अपना नया स्मार्टफोन Stylus 3 भारत में चुपके से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी बिक्री आने वाले कुछ दिनों में शुरू होगी। जानें, क्या हैं इसके फीचर्स और दाम क्या रखा गया है:

LG Stylus 3 को कंपनी ने दिसंबर में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे CES 2017 में शोकेस किया था। कंपनी ने मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के इरादे से इसे लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा फीचर है इसके साथ आने वाला स्टाइलस। इसकी मदद से बहुत से फंक्शंस किए जा सकते हैं। तस्वीर क्रॉप करने से लेकर ऐंगल्स तक अजस्ट किए जा सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि पेन टॉप को इंप्रूव किया गया है। स्मार्टफोन में स्क्रीन-ऑफ-मेमो फीचर भी आता है डिससे आप स्क्रीन ऑफ होने पर भी उसपर स्टाइलस की मदद से कुछ लिख सकते हैं। इसमें पेन कीपर फीचर भी है जो यूजर को याद दिलाएगा कि स्टाइलस को दोबारा डिवाइस में रखना है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है।

LG Stylus 3 में 5.7 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इसमें 1.5 GHz का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर लगा है। साथ में 3GB रैम लगी है। इंटरनल मेमरी 16 जीबी है, जिसके साथ 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।


स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। दोनों कैमरों के साथ LED फ्लैश लगी है। इसमें 3200 mAh बैटरी लगी है जिसे रिमूव किया जा सकता है। यह 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है।

155.6 x 79.8 x 7.4 mm डायमेंशंस वाले इस स्मार्टफोन का वजन 149 ग्राम है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर 18,500 रुपये में लिस्ट किया है। बाजार में इसकी कीमत थोड़ी कम रह सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

डेस्कटॉप पर भी आया Facebook Live फीचर

$
0
0

न्यू यॉर्क

फेसबुक यूजर्स अब अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के जरिए भी लाइव ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपके कंप्यूटर पर वेबकैम का होना जरूरी है।

बुधवार को फेसबुक ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि डेस्कटॉप से फेसबुक लाइव करने की सुविधा पहले सिर्फ पेजिस के लिए उपलब्ध थी, मगर अब कोई भी डेस्कटॉप से लाइव हो सकता है। इसके लिए स्टेटस अपडेट कंपोजर में Live बटन पर क्लिक करना होगा।

फेसबुक ने एक नया फीचर भी ऐड किया है, जिससे स्ट्रीमिंग सॉफ्टवेयर या किसी अन्य एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर की मदद से लाइव होने मे सुविधा होगी।

फेसबुक ने पोस्ट में लिखा है, 'इस अपडेट से यूजर्स अपनी फेसबुक लाइव विडियो में स्क्रीन्स शेयर कर सकते हैं, ग्राफिक्स ऐड कर सकते हैं, कैमरे स्विचर कर सकते हैं या फिर प्रफेशनल उपकरण इस्तेमाल कर सकते हैं।'

इस अपडेट्स से आप अपने कंप्यूटर पर खेले जाने वाले गेम्स को अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ लाइव के जरिए शेयर कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

चीन के 'गुमनाम' ब्रैंड भारत में छा जाएंगे!

$
0
0

गुलवीन औलख, नई दिल्ली
क्या आपने टिन्नो हुआक्विन या मलाटा के फोन के बारे में सुना है? दुनिया का दूसरे सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ रहा मोबाइल फोन मार्केट अब ऐसे चाइनीज ब्रैंड्स से भर सकता है, जिनके बारे में कम ही सुना गया हो।

ज्यादातर कंपनियां फीचर फोन से स्मार्टफोन कन्वर्जन मार्केट की तरफ देख रही हैं। भारत में 1 अरब फोन यूजर्स में सिर्फ 30 करोड़ के पास स्मार्टफोन है। अनुमानों के मुताबिक, चाइनीज प्रॉडक्ट्स कीमतों के मामले में बेहद कॉम्पिटीटिव होंगे। चाइनीज कंपनियां अपने ब्रैंड नेम के तहत बड़े पैमाने पर इंडियन मार्केट को टारगेट करेंगी। ये कंपनियां आमतौर पर अपेक्षाकृत ज्यादा मशहूर ब्रैंड्स के लिए फोन बनाकर पैसे कमाती हैं।

एक कम जाना-माना ब्रैंड पहले ही भारत में प्रवेश कर चुका है। आईवूमी नामक इस ब्रैंड ने कुछ दिनों पहले स्मॉर्टफोन के 4 मॉडल लॉन्च किए। टेलीकॉम इंडस्ट्री के एक सीनियर एग्जिक्युटिव ने बताया, 'टिन्नो, मलाटा और हुआक्विन जैसे ऑरिजनल इक्विपमेंट मेकर्स या ऑरिजनल डिजाइन मेकिंग कंपनियां अब तक चीन तक सीमित रही हैं। हालांकि, चीन के मार्केट में स्लोडाउन के कारण वे अब भारत आने की भी तैयारी कर रही हैं।'

टिन्नो और हुआक्विन को इस सिलसिले में भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला, जबकि मलाटा मोबाइल्स से भी किसी तरह की टिप्पणी हासिल नहीं हो सकी। चाइनीज ब्रैंड्स पहले ही भारत के स्मार्टफोन सेगमेंट के टॉप 5 में से 4 स्थानों पर कब्जा जमा चुके हैं। दूसरे नंबर पर चीन का ब्रांड शाओमी है, जबकि इसके बाद लेनोवो, ओप्पो और विवो हैं।

अक्टूबर-दिसंबर 2016 क्वॉर्टर में चाइनीज वेंडर्स की हिस्सेदारी 46 फीसदी रही। आईडीसी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल के इसी पीरियड के मुकाबले संबंधित अवधि में उनकी शिपमेंट डबल हो गई।

काउंटर प्वाइंट रिसर्च के सीनियर ऐनालिस्ट तरुण पाठक ने बताया, 'भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन मार्केट में से एक है और 2017 में इस मार्केट की ग्रोथ 19 फीसदी रहने का अनुमान है। लिहाजा, यहां के मार्केट में नए खिलाड़ियों का आना जारी रहेगा।' उनका कहना था कि नोकिया जैसे स्थापित ब्रैंड्स फीचर फोन और स्मार्टफोन में इसलिए जून तक भारत में वापसी कर रहे हैं क्योंकि यहां उन्हें जबर्दस्त संभावना दिख रही है।

आईडीसी के ऐनालिस्ट्स का कहना है कि इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाले नए खिलाड़ियों के लिए कुछ प्राइस सेगमेंट में ही गुंजाइश है। आईडीसी इंडिया के सीनियर ऐनालिस्ट नवकेंद्र सिंह ने बताया, '100 डॉलर से नीचे के सेगमेंट में निश्चित तौर पर गुंजाइश है। महंगे फोन के मार्केट में ब्रांड अहम है। इसी वजह से 500 डॉलर के ऊपर में सिर्फ दो खिलाड़ी (सैमसंग और ऐपल) अहम हैं।' ट्रांसियन ग्रुप से जुड़े टेक्नो और इनफिनिक्स ब्रैंड्स भारत में एंट्री के लिए तैयार हैं। ये दोनों अफ्रीका में बेहद अहम ब्रैंड हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया सस्ता VoLTE स्मार्टफोन 'Spark Vdeo'

$
0
0

माइक्रोमैक्स ने अपनी Vdeo सीरीज में Vdeo 3 और Vdeo 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के बाद एक और स्मार्टफोन पेश किया है। Micromax Spark Vdeo नाम के इस फोन बजट सेगमेंट में उतारा गया है। जानें, क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और किस प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है इसे:

माइक्रोमैक्स स्पार्क विडियो में ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 4.5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 480 x 854 पिक्सल्स है। इसमें 1.1GHzके क्वॉलकॉम प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम लगी है। क्वॉलकॉम का कौन सा प्रोसेसर इसमें लगाया गया है, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

स्पार्क विडियो का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल है जिसके साथ LED फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 8 जीबी है और 32 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो माइक्रोमैक्स स्पार्क विडियो 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी सपॉर्ट करता है। स्मार्टफोन की बैटरी 1800 mAh है। कंपनी के मुताबिक यह 5 घंटों का टॉकटाइम और 150 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम दे सकती है।

यह स्मार्टफोन 12 भारतीय भाषाओं को सपॉर्ट करता है। विडियो सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह माइक्रोमैक्स ने इसमें भी गूगल ड्यूओ ऐप प्रीलोडेड दिया है। इसे 4,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। 24 मार्च से इसे सिर्फ स्नैपडील से खरीदा जा सकता है। यह गोल्ड कलर में उपलब्ध है। इस फोन के साथ 12 महीनों की ब्रैंड वॉरन्टी भी मिल रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

4 मिनट में ढाई लाख Redmi 4A बिकने का दावा

$
0
0

शाओमी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन रेडमी 4A की गुरुवार को भारत में पहली सेल हुई। दोपहर 12 बजे ऐमजॉन इंडिया और Mi.com पर हुई इस सेल में दोनों कंपनियां ने रेकॉर्ड सेल होने का दावा किया है। कंपनियों का कहना है कि रेडमी 4A लॉन्चिंग डे पर सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

ऐमजॉन इंडिया और शाओमी ने दावा किया है कि उनके प्लैटफॉर्म पर 4 मिनट के अंदर 2,50,000 रेडमी 4A हैंडसेट बेचे गए। ऐमजॉन इंडिया ने यह भी बताया कि प्रति सेकंड उसे 1500 ऑर्डर मिले और वेबसाइट पर प्रति मिनट 50 लाख हिट्स आए। कंपनी ने यह भी कहा कि 10 लाख लोगों ने 'नोटिफाई मी' अलर्ट के लिए सब्स्क्राइब किया था।

गौरतलब है कि रेडमी 4A भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। 5,999 रुपये में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन को ऐमजॉइन इंडिया और Mi.com से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की अगली सेल इन्हीं प्लैटफॉर्म्स पर 30 मार्च को होगी।

Redmi 4A ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के अपने यूजर इंटरफेस MIUI8 पर रन करता है। इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में 1.4GHz के क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ अड्रीनो 708 जीपीयू और 2 जीबी रैम लगी है। इसकी इंटरनल मेमरी 16 जीबी है। 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इसमें लगाया जा सकता है।



इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है। इसमें PDAF, 5 लेंस सिस्टम, f/2.2 अपर्चर और एक LED फ्लैश है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। पॉलिकार्बोनेट बॉडी वाले शाओमी रेडमी 4A में हाइब्रिड ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट लगाया गया है। यह 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। स्मार्टफोन में 3030 mAh बैटरी लगी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अब ऐंड्रॉयड फोन पर भी खेलें Super Mario Run

$
0
0

स्मार्टफोन्स के लिए निनटेंडो का पहला मारियो गेम 'Super Mario Run' अब ऐंड्रॉयड पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसे पिछले साल iOS डिवाइसेज के लिए लॉन्च किया था। अब ऐंड्रॉयड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

iOS वर्जन की ही तरह सुपर मारियो रन ऐंड्रॉयड पर भी फ्री डाउनलोड की जा सकती है। इसमें वर्ल्ड टूअर, टोड रैली और किंगडम बिल्डर मोड्स का फ्री ट्रायल किया जा सकता है। अगर आप गेम के सभी लेवल्स को खेलना चाहते हैं तो इसके लिए 9.99 डॉलर्स चुकाने होंगे।

गेम का इंटरफेस बहुत आसान है। इसे एक हाथ से खेला जा सकता है। इसके लिए स्क्रीन पर टैप करना होगा। मारियो खुद ही रन करता है और छोटी-मोटी मुश्किलों से खुद ही पार पा लेता है। बड़ी बाधा या खाई आने पर टैप करके मारियो से जंप लगवाया जा सकता है। नीचे गेम प्ले देखें:



कैसे करें डाउनलोड:
गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करें Super Mario Run और वहां से इसे इंस्टॉल कर लें। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

​Super Mario Run डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

भारत में ऑफिशली रीलॉन्च हुआ iPhone 6

$
0
0

पिछले महीने ऐपल ने आईफोन 6 का 32 जीबी वेरियंट ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए भारत समेत कई देशों में चुपके से उतारा था। भारत में यह ऐमजॉन की वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव की लिस्टिंग के साथ नजर आया था मगर अब कंपनी ने इसे अपने ऑफिशल चैनल पार्टनर्स के जरिए लॉन्च कर दिया है। इनमें बीटल, इनग्राम, राशि पेरिफ्रल्स और रेडिंगटन शामिल हैं।

अब ऐपल का नया आईफोन 6 32 जीबी जल्द ही अन्य ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए बिकना शुरू हो जाएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु में कुछ रीटेलर्स ने इसकी बिक्री शुरू कर दी है। आईफोन 6 32 जीबी का MRP 30,700 रुपये है।

गौरतलब है ऐपल ने सितंबर 2014 में आईफोन 6 को तीन मेमरी वेरियंट्स में लॉन्च किया था- 16जीबी, 64जीबी और 128 जीबी। भारत में मार्च 2017 के पहले हफ्ते में iPhone 6 का 32 जीबी वेरियंट स्पेस ग्रे कलर में ऐमजॉन पर 28,999 रुपये में लिस्ट किया गया था। इसे थर्ड पार्टी सेलर ने लिस्ट किया था और ऐपल ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी। इसके करीब 2 हफ्ते बाद कंपनी ने अब जाकर इसे ऑफिशली लॉन्च किया है।

कुछ दिन पहले ही ऐपल ने iPhone और iPhone 7 Plus के लाल रंग के स्पेशल एडिशंस लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने iPhone SE के दो नए मेमरी वेरियंट्स और 9.7 इंच का नया आईपैड लॉन्च किया है। कुछ अन्य प्रॉडक्ट्स के स्पेसिफिकेशंस में भी बदलाव आया है। इस खबर के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इंग्लिश में पढ़ें: Apple 'officially re-launches' iPhone 6 in Indi

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

इंटेक्स लाया बेहद सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफोन

$
0
0

इंटेक्स ऐक्वा ट्रेंड लाइट लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इंटेक्स ऐक्वा 4G मिनी नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Intex Aqua 4G Mini बजट स्मार्टफोन है और यह 4G VoLTE सपॉर्ट करता है। जानें, क्या हैं इसके फीचर्स और दाम कितना रखा गया है:

Intex Aqua 4G Mini ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इसमें 4 इंच का TN डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 480 x 800 पिक्सल्स है। इसमें 1.3 GHz के मीडियाटेक SC9832A क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम लगाई गई है। साथ में Mali-400MP2 जीपीयू लगाया गया है।

इंटेक्स के इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 4GB है, जिसमें से 2 जीबी यूजर द्वारा इस्तेमाल की जा सकती है। 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।

स्मार्टफोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा VGA है। इसमें 1450 mAh बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह 6 घंटों का टॉकटाइम और 250 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम देती है।

इंटेक्स ऐक्वा 4जी मिनी ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। 124.8x64.4x11mm डायमेंशंस वाले इस स्मार्टफोन का वजन 119 ग्राम है।

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ब्लैक और रेड कवर वेरियंट्स में लॉन्च किया है। इसमें कैपेसिटिव नैविगेशन बटन दिए गए हैं। इसकी कीमत 4,199 रुपये रखी गई है। वेबसाइट के मुताबिक यह पूरे देश में रीटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

जानें, भारत में कितने रुपये में बिकेगा Gionee A1

$
0
0

जियोनी ने अपने नए स्मार्टफोन Gionee A1 की कीमत बता दी है। कंपनी ने इसका दाम 19,999 रुपये रखा है। पिछले दिनों जियोनी ने यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था मगर उस वक्त कीमत का खुलासा नहीं किया था।

जियोनी A1 के लिए 31 मार्च से ऑफलाइन रीटेलर्स के जरिए प्री-बुकिंग शुरू होगी। यह ग्रे, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट्स में उतारा गया है। प्री-बुक करवाने वाले यूजर्स को इसकी 2 साल की वॉरन्टी मिलेगी। वे जेबीएल हेडफोन या स्विस मिलिटरी ब्लूटूथ स्पीकर में एक को फ्री पा सकते हैं।

स्मार्टफोन कब से उपलब्ध होगा, इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन के लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने कहा था कि बाद में इसे ऐमजॉन इंडिया से भी खरीदा जा सकेगा।

जियोनी A1 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। इस ड्यूल-सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम लगाई गई है। इंटरनल मेमरी 64 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।


जियोनी A1 की खासियत है इसमें लगा 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें 5P लेंस और सेल्फी फ्लैश भी है। इसका बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसमें ऑटोफोकस दिया गया है। सेल्फी बेहतर आए, इसके लिए इसमें Bokeh सेल्फी फीचर दिया गया है जिससे बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है जो होमबटन का काम भी करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है। फोन में 4100 mAh बैटरी लगी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

31 मार्च से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा Xiaomi Redmi Note 4

$
0
0

शाओमी का स्मार्टफोन Redmi Note 4 अब Mi.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी ने फ्लैश सेल मॉडल को छोड़ते हुए अब इस स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर के जरिए बेचने की योजना बनाई है।

Mi.com पर रेडमी नोट 4 को 31 मार्च दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि ऑनलाइन पेमेंट करने के 5 दिन के अंदर स्मार्टफोन को शिप कर दिया जाएगा। इसमें कैश ऑन डिलिवरी का कोई ऑप्शन नहीं है। शिप होने से पहले ऑर्डर को कैंसल किया जा सकता है और एक यूजर एक ही स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकता है।

तस्वीरों में: Redmi Note 4 के स्पेसिफिकेशंस जानें

कुछ दिन पहले शाओमी ने रेडमी नोट 4 की ऑफलाइन सेल करने का ऐलान किया था। अभी तक कंपनी भारत में 10 लाख रेडमी नोट 4 बेच चुकी है। यह बिक्री फ्लैश-सेल्स के जरिए हुई है, जिनमें कुछ ही सेकंड्स में स्मार्टफोन आउट-ऑफ-स्टॉक हो जाता था।



ऐसे में माना जा रहा है कि ऑफलाइन सेल और प्री-ऑर्डर में भी कंपनी को भारी डिमांड देखने को मिलेगी। खरीददारों में ज्यादा तादाद उन लोगों की हो सकती है, जो फ्लैश सेल में इसे नहीं खरीद पाए।

रिव्यू: जानें, कैसा है Xiaomi Redmi Note 4

फिलहाल कंपनी रेडमी नोट 4 के लिए ही प्री-ऑर्डर लेगी। पिछले दिनों लॉन्च हुआ रेडमी 4A फ्लैश सेल के जरिए ही बिकेगा। इसकी अगली सेल 30 मार्च को है। ऐमजॉइन इंडिया और Mi.com ने इसकी पहली सेल में 4 मिनट के अंदर ढाई लाख यूनिट्स बेचने का दावा किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


जानें, ऐपल क्यों लाया लाल रंग के आईफोन्स

$
0
0

ऐपल ने हाल ही में लाल रंग के iPhone 7 और iPhone 7 Plus लॉन्च किए हैं। ब्राइट चेरी रेड कलर के इन आईफोन्स पर (PRODUCT)RED की ब्रैंडिंग है। क्या आप जानते हैं कि इसका मतलब क्या है?

(PRODUCT)RED दरअसल (RED) नाम के इनिशिटिव का ब्रैंड है। (RED) दुनिया से HIV/AIDS के खात्मे के लिए अभियान चलाता है। (PRODUCT)RED ब्रैंड के जरिए वह प्राइवेट सेक्टर के साथ पार्टनरशिप करता है। कंपनियां (PRODUCT)RED ब्रैंडिंग के साथ स्पेशल प्रॉडक्ट्स लॉन्च करती हैं और उनकी बिक्री से होने वाले फायदे का एक हिस्सा Global Fund को दे देती हैं।

Global Fund का मालिकाना हिस्सा (RED) के पास ही है। Global Fund अफ्रीका में सहारा मरूस्थल और इसके आसपास के इलाकों में HIV और एड्स की रोकथाम में जुटा है। गौरतलब है कि पूरी दुनिया के 70 फीसदी HIV/AIDS पीड़ित इसी इलाके में हैं। Global Fund लोगों में जागरूता लाने, टेस्ट करने और गर्भवती माताओं से शिशुओं में इसे फैलने से रोकने पर फोकस करता है।

(PRODUCT) RED वाले इन खास आईफोन्स की बिक्री से होने वाली कमाई को ऐपल को चैरिटी में दे देगा, मगर उसने यह नहीं बताया है कि Global Fund को कितना हिस्सा दिया जाएगा।

भारत की बात करें तो यहां इन स्पेशल एडिशन वाले आईफोन्स को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। iPhone 7 (प्रॉडक्ट) रेड का 128 जीबी वेरियंट 70,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा और इसके 256 जीबी वेरियंट की कीमत 80 हजार रुपये होगी। iPhone 7 Plus (प्रॉडक्ट)रेड स्पेशल एडिशन का 128जीबी वेरियंट 82 हजार रुपये और 256 जीबी वेरियंट 92,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

BSNL का स्पेशल ऑफर, मिलेगा 1GB डेटा मुफ्त

$
0
0

नई दिल्ली
दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिडेट ने बीएसएनएल कनेक्शन वाले कस्टमर्स को 1 GB डेटा फ्री देने की घोषणा की है। यह सौगात केवल उन कस्टमर्स के लिए है जो बीएसएनएल का कनेक्शन तो यूज करते हैं लेकिन कंपनी की डेटा सर्विस यूज नहीं करते।

BSNL ने कहा, डिजिटल इंडिया ड्राइव को प्रमोट करने के लिए स्मार्टफोन यूजर्स को यह स्पेशल फ्री ऑफर दिया जाएगा। यह प्रीपेड मोबाइल सर्विस लेने वाले इंटरनेट यूजर्स को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

यह पेशकश पैन इंडिया के आधार पर उपलब्ध होगी। BSNL ने कहा, 'पैन इंडिया के आधार पर BSNL उन स्मार्टफोन यूजर्स को यह विशेष ऑफर दे रहा है जो BSNL GSM डेटा सर्विस यूज नहीं करते। बीएसएनएल नेटवर्क में इंटरनेट सर्विस यूजर्स को बढ़ाने के लिए यह ऑफर दिया जा रहा है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Xiaomi Mi 6, Mi 6 Plus के वेरियंट्स और कीमत की जानकारी लीक

$
0
0

पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी Mi 6 के साथ Mi 6 Plus नाम से पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। अब कथित Mi 6 Plus की एक तस्वीर लीक हुई है, जिससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप हो सकता है। Mi 6 और Mi 6 Plus की संभावित कीमतें भी सामने आई हैं।

GizChina के मुताबिक अपकमिंग शाओमी Mi 6 को 4GB RAM+32GB स्टोरेज, 4GB RAM+64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इनकी कीमत क्रमश: 1999 युआन (करीब 19,000 रुपये), 2,299 युआन (करीब 21,800 रुपये) और 2,699 युआन ( करीब 25,600 रुपये) रह सकती है।

Xiaomi Mi 6 Plus को 4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इनकी कीमत क्रमश: 2,599 युआन (करीब 24,700 रुपये), 2,999 युआन (करीब 28,500 रुपये) और 3,499 युआन (करीब 33,200 रुपये) होगी।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक Mi 6 Plus में क्वॉड HD 2K OLED डिस्प्ले लगा होगा, जिसके दोनों किनारे कर्व्ड होंगे। इसमें ड्यूल बैक कैमरा सेटअप लगे होने की भी बात कही गई है। Mi 6 और Mi 6 Plus में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। क्वॉलकॉम क्विकचार्ज 4.0 टेक्नॉलजी भी इनमें इस्तेमाल की गई है। Mi 6 Plus में 4000 mAh बैटरी हो सकती है।

चर्चा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स को 11 अप्रैल को लॉन्च करेगी, मगर शाओमी ने ऑफिशली अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ये हैं मार्केट में मौजूद 2017 के 5 बेहतरीन टैबलट्स

$
0
0

मार्केट में आज तमाम कंपनियों के टैब उपलब्ध हैं। कुछ टैब में आपको जहां अच्छा कीबोर्ड मिलता है, वहीं कुछ कंपनियां डेस्कटॉप स्टाइल एक्सपीरियंस ऑफर करती हैं, जिससे आप लैपटॉप की जरूरत को काफी हद तक पूरा कर सकते हैं। ऐपल के बड़े आईपैड प्रो, ऐंड्रॉयड गूगल पिक्सल और सैमसंग के टैब समेत कई कंपनियों के डिवाइस मार्केट में आ रहे हैं। ऐसे में परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और स्क्रीन क्वॉलिटी के दम पर किसी लैपटॉप को परखना काफी मुश्किल भरा है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम यहां ऐसे ही कुछ बेहतरीन टैब्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

आईपैड प्रो 9.7
मार्केट में मौजूद आईपैड प्रो 9.7 अभी तक का बेस्ट टैब है। छोटी स्क्रीन और पावरफुल हार्डवेयर इसे खास बनाता है। बड़े आईपैड प्रो के मुकाबले यह डिवाइस काफी पावरफुल है। इसमें स्मार्ट कीबोर्ड और पेंसिल सपोर्ट की फैसिलटी भी है। टैब में आ रहे चार स्पीकर का साउंड अच्छा है। इसमें एपल ऑफिस स्वीट का फ्री ऐक्सेस है, जो काफी मददगार है।

आईपैड मिनी 4
अगर आप सात इंच वाला टैब खरीदना चाहते हैं तो इस साइज में आईपैड मिनी 4 सही चॉइस होगा। अगर आपको ऐपल आईपैड एयर 2 और आईपैड प्रो का लुक पसंद है तो हम आपको बता दें कि इसका साइज बड़ा है। ऐसे में आईपैड मिनी 4 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह काफी स्टाइलिश और पोर्टेबल है। हालांकि इसमें आपको पेंसिल सपोर्ट का फीचर नहीं मिलेगा।

सैमसंग गैलक्सी टैब एस 2
यह अभी तक का सैमसंग का बेस्ट टैब है। मार्केट में यह टैब 8 इंच और 9.7 इंच के वैरिएंट में उपलब्ध हैं। सुपर एमोलेड स्क्रीन में रीडिंग और वेब सर्फिंग बड़ी आसानी से की जा सकती है। ऐसी उम्मीद है कि मार्केट में टैब एस2 की कीमत में कमी आ सकती है क्योंकि कंपनी ने मार्केट में नया गैलक्सी टैब एस3 उतार दिया है।

आसुस जेनपैड 3S 10
डिजाइन के मामले में आसुस के इस टैब की सीधी टक्कर एपल से है। टैब की स्क्रीन काफी शार्प और ब्राइट है। हालांकि ऐपल के स्टैंडर्ड के मुताबिक आसुस के जेनपैड की बैटरी लाइफ और बिल्ड क्वॉलिटी को एपल के डिवाइस से कंपेयर नहीं किया जा सकता। अगर आप कम कीमत पर बड़ी स्क्रीन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है।

गूगल पिक्सल सी
गूगल पिक्सल सी ऐंड्रॉयड के बेस्ट टैब में से एक है। टैब का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसका डिसप्ले भी शानदार है। आप इसमें कीबोर्ड को भी अटैच कर सकते हैं। हालांकि कीबोर्ड को अटैच करने से आपको पूरे तौर पर लैपटॉप का रिप्लेसमेंट तो नहीं मिलेगा, लेकिन इससे आपको टाइपिंग करने में काफी सहूलियत होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

डेटाविंड लाया 6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता स्मार्टफोन, 12 महीनों तक फ्री मिलेगा डेटा

$
0
0

कनाडा की कंपनी डेटाविंड ने MoreGmax 3G6 नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के साथ 1 साल के लिए फ्री इंटरनेट ऐक्सेस मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को फैबलट के तौर पर प्रमोट कर रही है क्योंकि इसका डिस्प्ले 6 इंच है। जानें, क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और दाम क्या रखा गया है:

Datawind MoreGMax 3G6 में 6 इंच का डिस्प्ले लगा है। रेजलूशन कितना है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसमें 1.3 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम लगाई गई है। इंटरनल मेमरी 8 जीबी है और 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।

कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि यह स्मार्टफोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन का बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3G, GPRS/ EDGE ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें 4G या VoLTE कनेक्टिविटी नहीं है।

डेटाविंड ने अपने इस स्मार्टफोन का दाम 5,999 रुपये रखा है। यह बाजार में कब से उपलब्ध होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। कीमत के हिसाब से देखें तो MoreGMax 3G6 का मुकाबला शाओमी के नए स्मार्टफोन Redmi 4A से हो सकता है। वैसे Redmi 4A स्पेसिफिकेशंस के मामले में MoreGMax 3G6 से बहुत ज्यादा पावरफुल है, मगर डेटाविंड के फोन के साथ 12 महीनों के लिए फ्री इंटरनेट दिया जाना लोगों को आकर्षित कर सकता है।

MoreGmax 3G6 के यूजर्स को 12 महीनों के लिए फ्री डेटा देने के लिए डेटाविंड ने रिलायंस के साथ हाथ मिलाया है। हैंडसेट के डिफॉल्ट ब्राउजर के जरिए इंटरनेट ऐक्सेस करने पर ही डेटा फ्री रहेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑडियो-वीडियो स्ट्रीमिंग या डाउनलोड्स फ्री नहीं होंगे। इनके लिए अलग से टॉप पर करवाना होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Viewing all 8179 articles
Browse latest View live




Latest Images