Quantcast
Channel: Tech News in Hindi: Latest Gadgets News, Technology News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ | Navbharat Times

OnePlus 6T में आया बग, जल्दी खत्म हो रही फोन की बैटरी

$
0
0

नई दिल्ली
इसमें कोई दो राय नहीं कि OnePlus 6T इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन में कई बेहतरीन प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जो इस फोन को बेहद खास बनाते हैं। फोन के इन फीचर्स और टॉप के स्पेसिफिकेशन्स के सही ढंग से बिना रुके काम करने के लिए इस फोन में 3,700 mAh की बैटरी मौजूद है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि फोन के साथ आने वाली यह बैटरी फोन को भरपूर बैकअप नहीं उपलब्ध नहीं करा पा रही।

हाल ही में वनप्लस 6टी यूज करने वाले यूजर्स ने इस फोन की बैटरी को लेकर रेडिट पर पोस्ट किया है। इन यूजर्स को वनप्लस 6टी की बैटरी से शिकायत है जो किसी वजह से काफी जल्दी ड्रेन हो जा रही है। इस समस्या को विस्तार से बताते हुए एक यूजर ने लिखा कि कुछ दिन से उनके फोन की बैटरी 80% पर आने के बाद काफी तेजी से खत्म हो जा रही है।
इस बारे में पोस्ट करते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा कि उनके फोन का बैटरी बैकअप आधे से भी कम पर आ गया है। यूजर ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए फोन में चलने वाले बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करने के बाद फोन का कैश क्लियर भी किया। इतना ही नहीं, यूजर ने अपने अपने वनप्लस 6टी स्मार्टफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट भी किया लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं आया। फिलहाल वनप्लस 6टी में यह दिक्कत किस बग की वजह से आ रही है इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।

इस बारे में कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन यूजर्स को वनप्लस 6टी के बैटरी बैकअप को लेकर दिक्कत आ रही है वे अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर उन्हें बैटरी बैकअप को लेकर कोई खास परेशानी नहीं हो रही हो तो वे वनप्लस की तरफ से जारी किए जाने वाले अपडेट का इंतजार कर सकते हैं। हालांकि अपने हैंडसेट में आ रही इस प्रॉब्लम के बारे में वनप्लस की तरफ से कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Oppo ला रही तीन नए स्मार्टफोन, 10x जूम के साथ मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा

$
0
0

नई दिल्ली
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी OPPO जल्द ही भारत में तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। इन फोन की खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जो 10x ऑप्टिकल जूम फीचर के साथ आएगा। ये तीन स्मार्टफोन ओप्पो F11, F11 Pro, और R17 Neo होंगे। टेक से जुड़ी वेबसाइट मायस्मार्टप्राइज की रिपोर्ट के मुताबिक, F11 Pro एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जिसे हाल ही में थाइलैंड की सर्टिफिकेशन एजेंसी NBTC ने सर्टिफाई किया है।

माना जा रहा है कि ओप्पो एफ11 और एफ11 प्रो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग मार्च के खत्म होने से पहले की जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों कंपनी के पहले स्मार्टफोन होंगे जिनमें 10x optical zoom के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगले महीने होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में कंपनी अपनी 10x ऑप्टिकल जूम तकनीक को पेश कर सकती है।

वहीं, बात करें ओप्पो R17 Neo की तो इसे पिछले साल जापान में पेश किया जा चुका है। फोन में 6.41 इंच की एमोलेड ऑन-सेल डिस्प्ले दी गई थी। 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली इस फुल एचडी+ डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलता है। कैमरे की बात करें तो ओप्पो आर17 नियो में 16MP + 2MP का आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ड्यूल रियर कैमरा और 25MP का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 3600mAh की बैटरी मिलती है। भारत में इसकी कीमत 25 हजार रुपये के करीब हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

वोडाफोन लाया 1.6GB डेटा/दिन वाला प्लान, जानें Jio और Airtel के भी ऑफर्स

$
0
0

नई दिल्ली
Vodafone ने हाल ही में अपने 209 और 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव करते हुए इनकी डेटा लिमिट बढ़ा दी है। अब इन दोनों रिचार्ज प्लान्स पर ग्राहकों को 1.5GB डेटा प्रतिदिन की जगह 1.6GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। ये प्लान क्रमश: 28 दिन और 84 दिन के हैं। हम वोडाफोन के इन दोनों प्लान की तरह जियो और एयरटेल के इसी वैधता और डेटा लिमिट वाले प्लान्स की जानकारी आपको दे रहे हैं। इससे आप चुन पाएंगे कि किस कंपनी का प्लान लेना आपके लिए बेहतर होगा।

वोडाफोन का 209 और 479 वाला प्लान
इन दोनों ही प्लान्स में ग्राहकों को 1.6GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जाएगी। हालांकि 209 रुपये वाला प्लान 28 दिन और 479 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है।

Jio का 149 और 399 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन और 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। यूं तो जियो के इन दोनों प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है, लेकिन ये वोडाफोन के प्लान से कम कीमत में आते हैं। जियो के प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।

Airtel का 199 और 448 रुपये वाला प्लान
एयरटेल (दिल्ली-एनसीआर सर्कल) के 199 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिन है, जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं इसके 448 रुपये वाले प्लान की वैधता 82 दिन है और इसमें भी 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन ही मिलता है। इसके अलावा दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

चीन में इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है Redmi Note 7 का 128 GB स्टोरेज वेरियंट

$
0
0

नई दिल्ली
जनवरी की शुरुआत में ही शाओमी ने अपना 48MP कैमरा स्मार्टफोन Redmi Note 7 चीन में लॉन्च किया था। यह फोन फिलहाल 32GB और 64 GB स्टोरेज वेरियंट में मिल रहा है, लेकिन GizmoChina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे संकेत मिले हैं कि इसका 128GB स्टोरेज वेरियंट भी जल्द लॉन्च हो सकता है। शाओमी ने इसके साथ ही अपनी स्मार्टफोन सीरीज रेडमी को अलग ब्रांड के तौर पर पेश किया है और यह फोन रेडमी की पहली डिवाइस है।

हाल ही में, शाओमी के सीईओ ली जुन ने एक सर्वे किया है और यूजर्स से पूछा है कि Redmi Note 7 का सबसे पॉप्युलर वेरियंट कौन सा है? इस पोल में दो 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल्स का भी जिक्र है, ज अभी लॉन्च नहीं हुए हैं। ये 4GB और 6GB रैम के साथ दिखाए गए हैं। जहां 4GB + 128GB मॉडल को TENAA से अप्रूवल हो चुका है, वहीं 6GB + 128 GB मॉडल फैन फेवरिट साबित हुआ है। अब ऐसा लगता है कि कंपनी 128GB मॉडल को लॉन्च करने वाली है।


128GB स्टोरेज वेरियंट चीन में इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है। यह 4GB या 6GB, इन दोनों में से किसी एक रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इनकी कीमत 1,399 युआन और 1,599 युआन हो सकती है। Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं।

वहीं, फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। Redmi Note 7 में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के अलावा हेडफोन जैक भी दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

जल्द आ सकता है कॉलिंग ऐप Google Duo का वेब वर्जन, मिलेंगे ये फीचर्स

$
0
0

नई दिल्ली
इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने एचडी कॉलिंग ऐप Google Duo का वेब क्लाइंट बहुत जल्द ला सकता है। यह दावा 9to5Google की एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में डिवेलपिंग टीम से जुड़े एक सोर्स के हवाले से कहा गया है कि अगले कुछ हफ्तों में यह वेब वर्जन रोल आउट हो सकता है। Google Duo का वेब क्लाइंट गूगल के क्रोम ब्राउजर के अलावा बाकी वेब ब्राउजर्स, जैसे- फायरफॉक्स और ऐपल के सफारी पर भी काम करेगा।

ऑथेंटिकेशन के लिए Duo वेब क्लाइंट गूगल अकाउंट की मदद लेगा। बता दें, ऐप वर्जन ने भी इसे ऑथेंटिकेशन के लिए एक ऑप्शन बनाया है। हालांकि अभी रिपोर्ट्स में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोबाइल ऐप के कितने फीचर्स वेब क्लाइंट में भी मिलेंगे, लेकिन 9to5Google रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम विडियो मेसेज छोड़ने और Knock Knock जैसे फीचर्स इसमें मिल सकते हैं। Knock Knock फीचर कॉल आंसर करने से पहले लाइव फीड ऑन करने का ऑप्शन यूजर्स को देता है।


Duo को 2016 में स्काइप और ऐपल के फेसटाइम को टक्कर देते हुए एचडी विडियो कॉलिंग पर्पज के लिए लॉन्च किया गया था। इसमें कई नए फीचर्स भी ऐड किए गए हैं। ऐप पर ग्रुप कॉलिंग का फीचर भी मिलता है और संभव है कि वेब क्लाइंट में भी यह देखने को मिले। यह ग्रुप कॉलिंग फीचर ऐपल के फेसटाइम की तरह हो सकता है, जो एक बार में 32 यूजर्स को सपॉर्ट करता है।

यह कदम इस ऐप को मिली एक नई उपलब्धि के लगभग एक महीने बाद उठाया जा रहा है। दिसंबर के अंत में सामने आया था कि गूगल डुओ ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें कि 2018 में कंपनी ने आईपैड, ऐंड्रॉयड टैबलेट, क्रोमबुक और स्मार्ट डिस्प्ले के लिए डुओ सपॉर्ट जारी किया था। सभी कॉल, विडियो मेसेज और मेसेज गूगल डुओ पर पूरी तरह एंड-टू-एंड इनक्रिप्टिड होते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बड़ी स्क्रीन और 4230mAh बैटरी वाला नया Realme C1 लॉन्च, कीमत 7500 से भी कम

$
0
0

नई दिल्ली
बजट स्मार्टफोन मार्केट में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन की खास बात इसकी बड़ी डिस्प्ले, बड़ी स्टोरेज और बड़ी बैटरी है। इसकी शुरुआती कीमत भी कंपनी ने 7500 रुपये से भी कम रखी है। यह स्मार्टफोन Realme C1 का 2019-एडिशन है। कंपनी ने इसे 3जीबी रैम के नए वेरियंट में लॉन्च किया है, साथ ही 2 जीबी रैम वेरियंट की स्टोरेज को भी बढ़ाकर 32जीबी कर दिया गया है। पहले यह 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता था।

कीमत और उपलब्धता
नए रियलमी सी1 की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर की जाएगी। इसके 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन की सेल 5 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह ब्लैक व ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन को ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

Realme C1 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6.2 इंच का एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में Adreno 506 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स) के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह 2 जीबी और 3 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 32 जीबी स्टोरेज में मिलता है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट करता है और इसमें 4,230mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

'फ्री' गेम्स पर खर्च करने के लिए फेसबुक ने बच्चों और पैरंट्स को फंसाया, रिपोर्ट में दावा

$
0
0

नई दिल्ली
फेसबुक को लगातार अलग-अलग मुद्दों पर आलोचना का सामना करना पड़ता है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक ने बच्चों और उनके पैरंट्स को झांसा देकर फ्री-टू-प्ले गेम्स पर पैसे खर्च करवाए हैं। एक क्लास-ऐक्शन कोर्ट केस से जुड़े रेकॉर्ड्स के से पता चला है कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना रेवन्यू बढ़ाने के लिए यूजर्स के साथ 'फ्रेंडली फ्रॉड' किया है।

VentureBeat ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, 'फेसबुक अक्सर बच्चों की गलती से खर्च सैकड़ों या करोड़ों डॉलर बिल्स को वापस पाने के लिए पैरंट्स की कोशिशों पर भी अपनी ओर से इनकार कर देता था। पैरंट्स को तक तक पैसे नहीं मिलते थे, जब तक क्रेडिट कार्ड कंपनियां जबरदस्ती उससे रकम वसूल नहीं करती थीं।' जांचे गए रेकॉर्ड्स में फेसबुक मेमो, सीक्रेट स्ट्रैटिजी और कर्मचारियों के ईमेल शामिल थे।


रिपोर्ट में 12 साल के एक बच्चे का केस भी शामिल किया गया है, जिसने Ninja Saga गेम पर लगभग 1,000 डॉलर खर्च कर दिए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मामला 2012 में कोर्ट पहुंचा था। 2010 से लेकर 2014 तक इससे संबंधित कार्रवाई हुई, लेकिन केस से जुड़े डॉक्यूमेंट्स अब तक रिलीज नहीं किए गए हैं।

यूजर्स के एक इंटरनल फेसबुक सर्वे में पाया गया है कि पैरंट्स को अंदाजा भी नहीं होता कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक उनके क्रेडिट कार्ड से जुड़ा डेटा स्टोर करती है। इससे पता चला कि बच्चे बिना दोबारा फेसबुक पासवर्ड डाले या फिर किसी वेरिफिकेशन के पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

जियो सेलिब्रेशन पैक: यूजर्स को मिल रहा 10GB मुफ्त डेटा, ऐसे करें चेक

$
0
0

नई दिल्ली
Reliance Jio अपनी योजनाओं के जरिए प्रतिद्वंदी कंपनियों को लगातार झटके देती रहती है। अब कंपनी Jio Celebrations Pack को एक बार फिर ले आई है। इसके तहत जियो अपने यूजर्स को मुफ्त में अतिरिक्त डेटा दे रहा है। खास बात यह है कि यूजर्स को मिल रहे अतिरिक्त डेटा का इस्तेमाल पहले होगा और बाद में उनके वर्तमान पैक के डेटा का।

क्या है जियो सेलिब्रेशन पैक
जियो सेलिब्रेशन पैक के तहत यूजर्स को पांच दिन के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा अतिरिक्त दिया जा रहा है। इस तरह यूजर्स अपने प्लान से अलग कुल 10 जीबी डेटा का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि आप 399 रुपये वाले प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। तो ऐसे में जियो सेलिब्रेशन पैक के जरिए आप एक दिन में 3.5 जीबी (1.5 जीबी+ 2 जीबी अतिरिक्त) डेटा तक इस्तेमाल कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने 24 जनवरी से 28 जनवरी के बीच अपने अलग-अलग यूजर्स को मुफ्त डेटा जारी किया है।


आपको मिला यह ऑफर? ऐसे चेक करें
अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपको जियो सेलिब्रेशन पैक का फायदा मिला है या नहीं तो उसके लिए MyJio ऐप में जाना होगा। इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए menu पर क्लिक करें। यहां से आपको My Plans में जाना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको वर्तमान प्लान की पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहीं पर आपको Jio Celebrations Pack लिखा हुआ भी दिखाई दे सकता है। (तस्वीर में देखें)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


कैमरे के आइकन से ले सकेंगे फोटो, ओप्पो ने डिवेलप की टेक्नॉलजी

$
0
0

नई दिल्ली
बड़ी और बेजललेस स्क्रीन वाले फोन्स का ट्रेंड 2018 में शुरू हुआ और 2019 की शुरुआत के साथ ही नॉच खत्म करके पंच होल कैमरा फोन्स में मिलने लगा है। सैमसंग भी अपनी एस सीरीज के अगले फोन्स में पंचहोल कैमरा लेकर आ रहा है। पंचहोल कैमरा को छोटा करते हुए पिनहोल कैमरा भी कुछ स्मार्टफोन्स में मिल रहा है। ओप्पो इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए एक नई टेक्नॉलजी लेकर आया है, जिसकी मदद से यूजर्स कैमरा आइकन से ही सेल्फी ले सकेंगे।

बाकी कंपनियों की तरह कैमरे के लेंस को छोटा करने या फिर छुपाने के बजाय ओप्पो ने बिल्कुल नई टेक्नॉलजी लेकर आया है। कंपनी ने कैमरा आइकन को लेंस कटआउट के ऊपर रखने की टेक्नॉलजी का पेटेंट करवाया है। World Intellectual Property Office (WIPO) के मुताबिक, कैमरा आइकन में बने लेंस में ही सेल्फ कैमरे का लेंस भी होगा और यह छोटा सा होल कैमरे के आइकन इंटरफेस का हिस्सा होगा।


विजुअलाइजेशन को देखते हुए पता चलता है कि सेल्फी शूटर या तो अपर लेफ्ट कॉर्नर में होगा या फिर थोड़ा सा सेंटर की ओर शिफ्ट होगा। दोनों ही केसेज में ओप्पो कैमरा आइकन को इसके रखेगा और कवर करेगा, जिससे कटआउट को आइकन डिजाइन में इंटरगेट किया जा सके। जब आप होम स्क्रीन को साइड में स्वाइप करेंगे तो भी यह आइकन वहीं रहेगा, जिससे यह इफेक्ट बना रहे। मजेदार बात यह है कि एक्सट्रा स्वाइप के बाद भी वहीं दिखता रहेगा।


इसके अलावा, आपको इस फीचर को ऑफ करने का ऑप्शन भी मिलेगा। इसकी सेकेंड लिस्टिंग में यह भी पता चलता है कि आप कैमरा ऐप को राइट स्वाइप करेंगे तो यह आइकन गायब हो जाएगा। जल्द ही इस फीचर का डेमो भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल के लिए ओप्पो किसी नए फोन में यह फीचर लाएगा या फिर पुराने किसी फोन में भी इसे टेस्ट करेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।





Latest Images